Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड में सीएम बदलने के साथ ही हरक का संकल्प हुआ पूरा,क्या लिया था संकल्प पढ़िए पूरी खबर

देहरादून । उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने के साथ ही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है। जी हां हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री बदलने के बाद कहा है कि उनका संकल्प पूरा हो गया है, जिसके सियासी गलियारों में अब कई तरह की के मायने निकाले जा रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कोटद्वार मेडिकल कॉलेज की मांग को सीएम तीरथ के द्वारा पूरा किए जाने के बाद हरक सिंह रावत ने कहा उन्होंने जो संकल्प लिया था,वह पूरा हो गया है हरक सिंह रावत का कहना है कि कोटद्वार मेडिकल कॉलेज को लेकर कई तरह की जांच भी की गई लेकिन तब उन्होंने कह दिया था कि वह महाभारत के अभिमन्यु नहीं है जो अंतिम द्वार पर मारे जाए,यानि कि हरक सिंह रावत ने उस समय जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत थे तब संकेत दे दिए थे कि उन्हें चाहे कोई कैसे भी घेर ले वह अंत में बचना जानते हैं,लेकिन हरक सिंह रावत ने एक बात कही कि उन्होंने कोटद्वार मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए संकल्प लिया था,जो कि पूरा हो गया है हालांकि कई लोग इसे अलग – अलग रूप में भी ले रहे हैं। हालांकि जब मीडियाकर्मियों ने हरक सिंह से कहा कि उन्होंने क्या संकल्प लिया था जरा बारीकी से बता दीजिए,जिस पर हरक सिंह ने कहा कि उनकी बात आपको समझ नही आ रही कि है क्या संकल्प लिया था।

Exit mobile version