Apnu Uttarakhand

कांग्रेस में घर वापसी करते ही यशपाल आर्य सबसे पहले पहुंचे हरीश रावत के घर,रेणुका रावत के पैर छूकर आर्य ने लिया आशीर्वाद

देहरादून। 2017 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत से नाराजगी के चलते जहां कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने उस समय कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने का फैसला लिया था। वही ठीक 5 साल के बाद यशपाल आर्य ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में वापसी कर ली है, हालांकि किस बात को लेकर उस समय यशपाल आर्य ने कांग्रेश छोड़ने का फैसला लिया था इस बात से भले ही अभी पर्दा ना उठाओ, लेकिन कांग्रेस में घर वापसी करते ही यशपाल आर्य सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के दिल्ली स्थित आवास पहुंचे, जहां हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत ने कांग्रेस में शामिल होने पर यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य का घर वापसी करने और उनके घर पधारने पर टीका लगाकर उनका स्वागत किया । वही यशपाल आर्य ने इस दौरान रेणुका रावत के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए भी नजर आए। ऐसे में सवाल यही उठता है कि 5 साल पहले हरीश रावत से जिस नाराजगी की वजह से यशपाल आर्य कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए थे,क्या वह नाराजगी यशपाल आर्य की घर वापसी के साथ ही खत्म हो गई है, खैर कुछ भी हो लेकिन यशपाल आर्य की घर वापसी से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और कार्यकर्ता 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर यशपाल आर्य की वापसी को महत्वपूर्ण मान रहे हैं।

Exit mobile version