यशपाल आर्य ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए नेताओं को दी सलाह,पार्टी फॉर्म पर रखी अपनी बात,बीजेपी में सुनी जाती है बात
देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल काफी तेज़ हो गयी हैं,कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने हरक सिंह रावत के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें हरक सिंह रावत ने रायुपर विधानसभा में काऊ और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भिंड़त को लेकर कहा कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आये लोगों को परेशान किया जा रहा है, यशपाल आर्य ने कहा की काऊ के साथ हुए वाकिये का मामला भाजपा आलाकमान के संज्ञान में है और इस मामले की जांच भी चल रही है। और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने महामंत्री को इस मामले की जांच सौंपी है। उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी एक परिवार की तरह है, सभी को पार्टी फोरम में ही अपनी बात रखनी चाहिये औऱ हम सबको मिलकर काम करने की जरूरत है, क्या यशपाल आर्य को भी ऐसा लगता है की कांग्रेस से आये लोग बीजेपी में परेशान हो रहे हैं? इस पर यशपाल आर्य ने कहा की बीजेपी बड़ा परिवार है लिहाज़ा यहां सब कुछ चलता रहता है छोटी मोटी घटनाएं घटती रहती है, लेकिन हमारे पास एक मंच है जहां हमको सारी बातों को रखना होगा। कुल मिलाकर देखें तो यशपाल आर्य यह बयान से साफ होता है कि कांग्रेस से भले ही वह भी बीजेपी में आए हो लेकिन वह किसी तरीके से परेशान नहीं है। यशपाल आर्य का कहना है कि यदि कोई बात होती है तो उसी पार्टी फोरम पर रखना चाहिए क्योंकि बीजेपी में प्लेटफार्म पर बात सुनी जाती है।