Apnu Uttarakhand

एनडी तिवारी को सम्मान देने पर यशपाल आर्य ने खड़े किए सवाल,चुनाव को देखते सीएम ने की घोषणा – यशपाल आर्य

देहरादून। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी की आज जयंती के साथ पुण्यतिथि भी है, उत्तराखंड में एनडी तिवारी को विकास पुरुष के नाम से भी जाना जाता है,एनडी तिवारी उत्तराखंड की सियासत में एक ऐसा नाम है जिनके समर्थक आज भी उनके आदर्शों पर चलते हैं,यही वजह है कि एनडी तिवारी की पुण्यतिथि और जयंती की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा करते हुए पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र का नाम एनडी तिवारी के नाम पर रखने की बात कही है,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इस घोषणा से कांग्रेस में खलबली है,क्योंकि एनडी तिवारी कांग्रेस के एक सिपाही के तौर पर काम करते रहें और 2002 से 2007 तक कांग्रेस सरकार में एनडी तिवारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर प्रदेश की बागडोर सम्भाले रखे। लेकिन उत्तराखंड के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एनडी तिवारी को वह पहचान उत्तराखंड में नहीं मिली,जिसके वह हकदार थे, 2012 से 2017 तक कांग्रेस की सरकार भी उत्तराखंड में रही, लेकिन कांग्रेस सरकार ने वह सम्मान एनडी तिवारी को नहीं मिला,अब जाकर पुष्कर सिंह धामी ने एनडी तिवारी को सम्मान देते हुए पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र का नाम एनडी तिवारी के नाम पर रखने का ऐलान कर दिया। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से भाजपाई भी उत्साहित हैं क्योंकि भाजपा को लगता है कि एनडी तिवारी को सम्मान देने से 2022 के विधानसभा चुनाव में इसका फायदा भाजपा को मिल सकता है। लेकिन कांग्रेस मुख्यमंत्री की इस घोषणा को चुनावी घोषणा करार दे रही है। मुख्यमंत्री की घोषणा पर यशपाल आर्य ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है,कांग्रेस में शामिल होने के बाद यशपाल आर्य ने एनडी तिवारी के नाम को भुनाने की कोशिश में लगे हुए हैं इसी कड़ी में उन्होंने आज एनडी तिवारी को उनकी पुण्यतिथि और जयंती पर श्रद्धांजलि भी दी है। वहीं मुख्यमंत्री के द्वारा पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र को एनडी तिवारी के नाम पर किए जाने को लेकर यशपाल आर्य का कहना है कि यह मात्र चुनाव को देखते हुए घोषणा की गई है। यदि एनडी तिवारी को सम्मान देने की बात है तो अब तक क्यों उनके नाम को सम्मान नहीं दिया गया, यशपाल आर्य का कहना है कि एनडी तिवारी उनके राजनीतिक गुरु और उनसे उन्होंने बहुत कुछ सीखा है,प्रदेश के विकास के लिए जो योगदान एनडी तिवारी ने दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता।

सीएम ने एनडी तिवारी को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में एनडी तिवारी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एनडी तिवारी को श्रद्धांजलि दी है,तो यशपाल आर्य ने भी हल्द्वानी में एनडी तिवारी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है, मतलब साफ है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में एनडी तिवारी के नाम पर वोट हासिल करने की कोशिश दोनों और सो रही है।

Exit mobile version