Apnu Uttarakhand

ढेड़ लाख से ज्यादा ट्रांसपोर्ट और परिवहन निगम के लिए आर्थिक पैकेज की मांग,यशपाल आर्य ने नितिन गडकरी से की बात

देहरादून। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज विडियों काॅफ्रेसिंग के जरिए देश भर के राज्यों से सीधा संवाद किया,उत्तराखंड राज्य से भी विडियों काॅफ्रेसिंग में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और परिवहन मंत्री यशपाल आर्य मौजूद रहे। इस दौरान नितिन गडकरी ने जहां देशभर के राज्यों में चल रहे नेशनल हाईवे के कामों के बारे में जानकारी ली वहीं लाॅक डाउन की वजह से राज्यों के सामने क्या दिक्कते आ रही है इसको भी जाना। उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बात करते हुए इस दौरान प्रदेश के लिए आर्थिक पैकेज की मांग की है। यशपाल आर्य ने नीतिन गडकरी को अवगत कराया कि उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश है और लाॅक डाउन की वजह से उत्तराखंड में पर्यटन व्यवसाय ठप हो गया है। जिसका सीधा असर प्रदेश में उत्तराखंड परिवहन निगम पर भी पड़ा है जो अपने कर्मचारियों को आय न होने की वजह से वेतन नहीं दे पा रहा है। साथ ही प्रदेश के ढेड लाख ट्रांसपोटर पर लाॅक डान का सीधा असर पड़ा है। इसलिए केंद्र सरकार को प्रदेश के लिए आर्थिक पैकेज जारी करना चाहिए ताकि परिवहन निगम को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई की जाएं । यशपाल आर्य का कहना है कि रोडवेज को हर माह 20 करो़ड़ रूपये वेतन के लिए चाहिए होता है,जिस वजह से पिछले तीन महीन से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया। साथ ही ढेड लाख ट्रांसपोटर को भी आर्थिक मदद की मांग केंद्र सरकार से की गई है। यशपाल आर्य का कहना है प्रदेश को आर्थिकी से उभरने के लिए परिवहन की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए पहले परिवहन वयवस्था को आर्थिक मजबूत करना बेहद जरूरी है। आर्य का कहना है केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश को कितना नुकसान परिवहन वयवस्था में हुआ है इसका आंकलन करने के लिए कहा है जिसको लेकर परिवहन सचिव शैलेष बगोली को निर्देश दे दिया गया है कि वह इसका आंकलन जुटाएं।
Exit mobile version