Apnu Uttarakhand

कल 500 तो आज 600 से ज्यादा का आंकड़ा कोरोना कर गया पार,देहरादून जिले में हाल बेहाल

देहरादून : उत्तराखंड में आज गुरुवार को एक बार फिर से कोरोना का महा धमाका हुआ है। एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग समेत शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 630 मामले सामने आए हैं जिससे एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि आज तीन मौतें हुई है जो की उत्तराखंड के लिए बड़ी खबर है।बता दें कि आज गुरुवार को कोरोना के 630 मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 3 कोरोना मरीजों की मौत हुई है । आपको बता दें कि आज 128 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 630 मामले सामनेआने के बाद राज्य में अब कोरोना के 1425 एक्टिव केस रह गए हैं। आपको बता दें कि आज गुरुवार को अल्मोड़ा में 18, बागेश्वर में 1, चमोली में 5, चंपावत में 8, देहरादून में 268, हरिद्वार में 119, नैनीताल में 85, पौड़ी गढ़वाल में 72, पिथौरागढ़ में 4, रूद्रप्रयाग में 0, टिहरी गढ़वाल में 4, उधम सिंह नगर में 35, उत्तरकाशी में 11 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 347098 तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 7423 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। आपको बता दें कि दो मौतें देहरादून तो वहीं एक मौत हरिद्वार में हुई है।

Exit mobile version