Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड की योगा ब्रांड एम्बेसडर को मिला आयुर्वेदिक विवि में मिला सेवा विस्तार, दिलराज ने जताया सीएम का आभार


देहरादून । उत्तराखंड योगा एम्बेसडर दिलराज प्रीत कौर को आखिरकार डेढ़ साल की लड़ाई के बाद आयुर्वेदिक विवि में योगा शिक्षक के पद पर सेवा विस्तार दे दिया गया है। जिसके बाद दिलराज प्रीत कौर ने आयुर्वेदिक विवि में योगा शिक्षक के पद पर ज्वॉइन कर लिया है । आपको बता दे कि पिछले डेड साल से दिलराज प्रीत कौर अपने सेवा विस्तार की किये जाने को लेकर चक्कर लगा रही थी,लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास जब अपनी बात दिलराज प्रीत कौर ने रखी तो उसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सेवा विस्तार दिए जाने और बकाया वेतन जारी करने के निर्देश दे दिए,जिसका अधिकारियों ने संज्ञान तो लिया है,कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भी दिलराज प्रीत कौर की पीड़ा का समझा और जल्द सेवा विस्तार दिए जाने की बात कही,सेवा विस्तार में आ रही अड़चनों के दूर होने और सरकार के द्वारा सेवा विस्तार दिए जाने के बाद दिलराज प्रीत कौर ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,आयुष मंत्री हरक सिंह रावत और आयुष सचिव दिलीप जावलकर का आभार व्यक्त किया है। दिलराज प्रीत कौर का कहना की जो जिम्मेदारी सरकार ने उन्हें ब्रांड एम्बेसडर की दी है उससे वह प्रदेश का नाम रोशन करने की पूरी कोशिश करेंगे और जो भी प्रतियोगिता योग के क्षेत्र में देश विदेश में होंगी वह उसमें शामिल होकर योग की भूमि देव भूमि उत्तराखंड का नाम रोशन तो करेंगी ही साथ ही आयुर्वेदिक विवि के छात्रों को योग की बारीकियां सीखा कर योग प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करेंगी । दिलराज प्रीत कौर का कहना है कि यूं तो योग भारत वर्ष में प्रचीन काल से ही होता आया है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाकर योग के प्रति देश और दुनिया का नजरिया बदला दिया है जिससे आज हर कोई स्वस्थ रहने के लिए योग को अपना रहा है,वह खुद को इसलिए भी खुशनसीब समझती है कि वह योग की भूमि देव भूमि उत्तराखंड की ब्रांड एम्बेस्डर है। इसलिए योग को लेकर जो भी प्रतिभा उनके अंदर है उसको वह देश दुनिया के समक्ष ला कर सभी लोगों से योग को अपनाने की अपील भी करती है।

Exit mobile version