लॉक डाउन में समाज सेवा तो बहुत कर रहे है,लेकिन विपुल डंडरियाल समाज के साथ जानवरों का भी पेट भरने का काम कर रहे है
देहरादून । कोरोना वायरस महामारी के बीच जहां लॉक डाउन के चलते गरीब जनता के साथ मुसीबतों में फंसे लोगों को सरकार राशन मुहैया करा रही है,वही समाजिक संस्थाए भी लोगों को राशन और खाने के पैकेट बांट रहे हैं, लेकिन जरा सोचिए जिन बेजुबान जानवरो का पेट आवाजाही वाले स्थानों पर आने जाने वाले लोगों के द्वारा कुछ देने पर भरता हो,लेकिन लॉक डाउन की वजह से आवाजाही वाले स्थानों पर लोगों की चहल पहल न होने कई जगहों पर बेजुबान जनवरों भूखे ही होंगे,लेकिन समाज मे ऐसे भी लोग है जो बेजुबान जनवरों की भूख की पीड़ा को भी समझते है। इन्हीं में से एक विपुल डंडरियाल भी है जो हरिद्वार के रानीपुर विधायक आदेश चौहान के जनसंपर्क अधिकारी है, जो अपने साथी सुरेश सिंघल, मोहित, पंकज शर्मा और तनु शर्मा के साथ जरूरत मन्द लोगो मो राशन बांटने के साथ हरिद्वार की चंडी देवी मंदिर, नीलेश्वर मंदिर, बी केश्वर, बैरागी कैंप, सर्वानंद घाट,मोतीचूर, लाल तारों पुल,शिवमूर्ति रेलवे स्टेशन के पास बेजुबान जानवर जिनमे लंगूर और बन्दर भी शामिल है केले,गुड़,चना,बिस्किट आदि खिला रहे है। तस्वीरों के माध्यम से आप देख सकते है कि किस तरह ये बेजुबान जानवर भी कैसे इन लोगों के हाथ से खाना खा रहे है।