उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर,कैंट विधानसभा सीट पर टिकट बदलने की उठी मांग,संगठन महामंत्री से मिले कई दावेदार
देहरादून। भाजपा और कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद जहां टिकट न मिलने वाले दावेदारों में असंतोष भी देखने को मिल रहा है,वही बात कैंट विधानसभा सीट की करें तो कैंट विधानसभा सीट पर भाजपा के द्वारा हरबंस कपूर की पत्नी सविता कपूर को टिकट दिया गया, जिससे भाजपा से टिकट की आस लगाए हुए कई दावेदार नाराज बताए जा रहे हैं, जिन्होंने आज संगठन महामंत्री अजय कुमार से मुलाकात कर कैंट विधानसभा सीट पर टिकट बंटवारे पर पुनर्विचार करने की मांग की है। टिकट के दावेदारों में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल विश्वास डावर जोगिंदर सिंह पुंडीर आदित्य चौहान सचिन गुप्ता अमिता सिंह ने संगठन महामंत्री से मुलाकात की है। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने कहा कि जब से कैंट विधानसभा सीट में भाजपा की ओर से टिकट घोषित हुआ है जनता में निराशा का माहौल है ,कार्यकर्ता निराश है, और पहली बार ऐसा माहौल चुनाव में देखने को मिल रहा है कि कैंट विधानसभा सीट पर कड़ा मुकाबला होने जा रहा है। विनय गोयल ने तो यहां तक कह दिया कि परिवारवाद इस समय हावी हो रहा है ना कि सिंपैथी की वजह से टिकट कैंट विधानसभा सीट पर दिया गया है। कुल मिलाकर कैंट विधानसभा सीट पर जिस तरह पहली बार दावेदार खुलकर पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं उससे कैंट विधानसभा सीट पर मुकाबला कड़ा होने के आसार हैं। ऐसे में देखना ही होगा कि क्या जब कैंट विधानसभा सीट से सविता कपूर नामांकन पत्र दाखिल भी कर चुकी है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उनके कार्यालय का उद्घाटन भी कर चुके हैं तो क्या पार्टी कैंट विधानसभा सीट पर कोई पुनर्विचार टिकट को लेकर करती है।