कांग्रेस विधायक धामी के अड़िया को त्रिवेंद्र कैबिनेट ने अपनाया,सीमांत क्षेत्रों के गाँवों के लिए अच्छी खबर

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने कांग्रेस विधायक हरीश धामी के आडिया को अपना लिया है। जी हां प्रदेश के सीमांत जनपदों के सीमांत क्षेत्रों में आज भी मोबईल नेटवर्क नहीं लगे है। जिससे उत्तराखंड के कई सौ गांव में मोबाइल नेटवर्क नहीं है,लेकिन सीमांत गांवों में मोबाईल नेटवर्क लगाने के साथ ही मोबाईल नेटवर्किंग की सुमस्या को त्रिवेंद्र सरकार दूर करने जा रही है। इसके लिए त्रिवेंद्र कैबिनेट ने कांग्रेस विधायक हरीश धामी के उस आडिया को अपनाया है,जिससे मोबाईल कंपनिया आसानी से दुर्गम क्षेत्रों में भी मोबाईल टाॅवर लागाने के लिए सहमत हो जाएंगी। आपको बातादे कि कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने अपने क्षेत्र में क्षेत्रवासियों को मोबाईल नेटवर्किंग की समस्या को दूर करने के लिए बीएसएनल को 29 लाख रूपये विधायक निधि से जारी करवाएं। जिसके बाद एक टाॅवर उनके विधानसभा क्षेत्र में लग चुका है। दरअसल मोबाईल कम्पलियां प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों में इसलिए मोबाईल नेटवर्क नहीं लगाती है क्योंकि मोगाईल नेटवर्क लगाना उन्हे बहुत मंहागा पड़ता है। लेकिन मोबाईल कंपनियों को सरकारी मदद देकर टाॅवर लगाने का हरीश धामी का जो आईडिया था,उसके बाद त्रिवेंद्र सरकार ने मोबाईल कम्पनियों के साथ बात कर सीमांत क्षेत्रों में कम्पनियों को टाॅवर लगाने के लिए 40 लाख रूपये की राशि देने पर सहमति दी है। जिस पर कल हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने मुहर भी लगा दी है। साथ ही सरकार के निर्देश पर कम्पनियां टाॅवर भी लगाएंगी। यानी साफ है कि अब सीमांत क्षेत्रों में मोबाईल नेटवर्किंग की समस्या दूर होने वाली है।

धामी ने सरकार की पहल को सराहा

त्रिवेंद्र सरकार के इस निर्णय के बारे में जब हमने कांग्रेस विधायक हरीश धामी से बात की तो उन्होने त्रिवेंद्र सरकार के इस कदम की सरहाना की और कहा कि सरकार को टाॅवर कम्पनियों को जमीन भी खुद उपलब्ध करानी चाहिए । सरकार को ये निर्णय अच्छा है कि मोबाईल कंपनियों को सरकार बजट देकर टाॅवर लगवाएं। वह तो सरकार से मांग करते है कि सरकार को एक आदेश इस तरह का भी जारी करना चाहिए,जिससे विधायक, विधायक निधि से अपने क्षेत्र में मोबाईल नेटवर्क लगादे,ऐसा करने से पूरे प्रदेश में मोबाईल नेटवर्किंग को लेकर जो दिक्कतें आती है वह दूर हो जाएगी। सरकार यदि उन्हे कह दे तो वह 2022 तक जब तक विधायक है अपनी विधायक निधि को पूरी मोबाईल नेटवर्क पर खर्च कर देंगे,क्योंकि उनकी विधानसभा क्षेत्र धारचुला में 60 प्रतिशत क्षेत्र में मोबाईल नेटवर्क हैं नहीं है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!