उत्तराखंड : लॉक डाउन पार्ट 3 कुछ नए नियमों के साथ किया जाएगा लागू, 4 मई से खुलेंगे सभी सरकारी ऑफिस
देहरादून
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की प्रेस वार्ता
साथ मे वित्त सचिव और परिवहन सचिव शैलेश बगोली भी रहे मौजूद
लॉक डाउन पार्ट 3,4 मई से शुरू होगा – मुख्य सचिव
लॉक डाउन 1 में पूर्ण लॉक डाउन था,लॉक डाउन पार्ट 2 में कुछ छूट दी गयी
वहीं लॉक डाउन पार्ट 3 में कुछ छूट दी गयी है
केंद्र की गाइड लाइन को राज्य को लागू करना है
केंद्र सरकार ने 3 कैटिगरी में जिलों को चिन्हित किया है
लॉक डाउन पार्ट 3 में जो छूट मिलेगी वह जोन के हिसाब से मिलेगी
भारत सरकार ने 4 पैमानो के आधार पर जिलों को जोन के आधार पर बंटा है
उत्तराखंड के 3 जिले रेड या ऑरेंज कैटिगिरी में है
10 जिले ग्रीन कैटिगिरी में है
ग्रीन जिले में हर प्रकार की एक्टिविटी शुरू होगी
लेकिन रात 7 बजे से सुबह 7 बजे तक ग्रीन जिलों में अनावश्यक बाहर निलने पर प्रतिबंध रहेगा
रेड जोन में ग्रामीण इलाकों में एक्टिविटी रहेंगी
लेकिन रेड जोन के शहरों में पूर्ण तरीके से लॉक डाउन रहेगा
उत्तराखंड में 59 कोरोना पॉजीटिव का आंकड़ा पहुंच गया है – मुख्यसचिव
19 कोरोना पीड़ित मरीज अभी अस्पतालों में इलाज चल रह है
एक ट्रक ड्राइवर में भी कोरोना की पुष्टि हुई है
4 मई से सुबह 7 बजे से 4 बजे तक दुकानें प्रदेश में खुलेंगे
सभी सरकारी ऑफिस 4 मई से प्रदेश में खुलेंगे
सचिवालय 4 मई से 9:30 बजे से 4 बजे तक खुलेगा
55 साल से अधिक के कर्मियों को राहत,अतिआवश्यक काम पर ही 55 साल से ऊपर के कर्मिकों को ऑफिस बुलाया जाएगा
50 प्रतिशत कर्मचारी ही ऑफिस बुलाये जयेंगी
रेड और ऑरेंज जिले में सरकारी दफ्तरों में 33 प्रतिशत कर्मचारी होंगे उपस्थित
रेड और ऑरेंज कैटिगिरी जिलों के ऑफिस में
शिक्षण संस्थानो में केवल अति आवश्यक कार्य के लिए ही आने के आदेश
प्रवासी उत्तराखंडवासियों और राज्य के भीतर फँसे लोगों को लेकर sop बनाई गई
1 लाख 25 हजार लोगों ने उत्तराखंड आने के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया है
दिल्ली से सबसे ज़्यादा रजिस्ट्रेशन हुआ है