चार धाम यात्रा को लेकर सरकार में दोहरी राय,सीएम ने यात्रा कराने की कही बात कौशिक ने कहा नही दे सकते अनुमति

देहरादून । लॉक डाउन पार्ट 3, 4 मई से पूरे देश में लागू हो जाएगा, लॉक डाउन 3 के दौरान ग्रीन और ऑरेंज जनपदों में कई चीजों में काफी छूट भी दी गई है,खासकर यातायात सुविधा बहाल करने के रूप में सबसे बड़ी छूट ग्रीन जनपदों और ऑरेंज जनपदों को 4 मई से मिल जाएगी। लेकिन उत्तराखंड में कई लोग कयास लगा रहे हैं,कि उत्तराखंड के चारो धाम ग्रीन जनपदों में ही पड़ते हैं ऐसे में चार धाम यात्रा 4 मई के बाद शुरू हो जाएगी, लेकिन शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने साफ कर दिया है कि लॉक डाउन पार्ट 3 में 17 मई तक सभी धार्मिक स्थलों पर आम जनता की प्रवेश पर रोक लगी रहेगी जिसके तहत उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू नहीं की जा सकेगी । लेकिन दूसरी तरफ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा हैं कि ग्रीन जनपद होने के नाते चार धाम यात्रा शुरू की जायेगी । ऐसे में कई लोग असमंजस में है कि क्या 4 मई से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होगी। लेकिन मदन कौशिक के बयान और सेंट्रल कि गाइड लाइन पर गौरफरमाये तो कहा जा सकता है की लॉक डाउन पार्ट 3 में धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की रोक ही रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!