श्रीनगर में जीत को लेकर धन सिंह रावत का बड़ा बयान,गणेश गोदियाल हार रहे हैं चुनाव,10 मार्च को कराऊंगा मुंह मीठा
देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद तमाम दिग्गज नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं श्रीनगर विधानसभा उत्तराखंड की सबसे हॉट सीटों में से एक थी । जहां पर कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा था। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपना जनादेश ईवीएम के माध्यम से दे दिया है जिसके नतीजे 10 मार्च को पता चल पाएंगे लेकिन कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने दावा कर दिया है कि वह श्रीनगर विधानसभा सीट से फिर जीतकर आ रहे हैं धन सिंह रावत का कहना है कि 10 मार्च को चुनावी नतीजे आने के बाद अपनी जीत और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद वह लड्डू खिलाएंगे यानी कि मुंह मीठा कर आएंगे मतलब साफ है कि धन सिंह रावत के इस बयान से साफ है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को धन सिंह रावत हारा हुआ मान रहे, इसीलिए वह मुंह मीठा करवाने की बात करें। खैर 10 मार्च को तस्वीर साफ हो जाएगी कि आखिरकार श्रीनगर विधानसभा की हॉट सीट पर जो मुकाबला देखने को मिला उसमें जीत धन सिंह रावत की होती है या फिर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल बाजी मारते हैं।