उत्तराखंड भाजपा में चल रहा है मंथन,मतगणना से पहली बड़ी बैठक,विजय वर्गी के बैठक में शामिल होने से गरमाया सियासी माहौल
देहरादून। उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले उत्तराखंड भाजपा ने बड़ी बैठक बुलाई है जिसमें बीजेपी के चुनाव प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद जोशी की अध्यक्षता में बैठक चल रही है। बैठक में सभी विधानसभाओं सीटों के प्रत्याशी विधानसभा सीटों के प्रभारी भी मौजूद हैं। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद है। बैठक में विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर प्रत्याशियों के साथ मंथन चल रहा है,लेकिन बताया जा रहा है कि बैठक में बीजेपी एक – एक विधानसभा सीट को लेकर फीडबैक भी ले रही है।
बैठक में कैलाश विजयवर्गी भी मौजूद
भाजपा की इस बैठक में भले ही विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर मंथन चल रहा हूं,लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बैठक में पहुंचने से उत्तराखंड की सियासी गलियारों में कई सवाल भी उठ रहे हैं,कि आखिर कैलाश विजयवर्गीय बैठक में मौजूद है तो इसकी वजह क्या है,क्योंकि कांग्रेस भी कैलाश विजयवर्गीय की बैठक में शामिल होने को लेकर सवाल खड़े कर रही है।
2016 में विजयवर्गी की भूमिका रही थी
आपको बता दें कि 2016 मैं कांग्रेस के जब कई विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे तब विजय वर्गी की भूमिका खासी यम रही थी विजयवर्गीय उत्तराखंड आने के उस समय ही अगले दिन कांग्रेस में बड़ी फूट पड़ गई थी। इसीलिए सियासी गलियारों में यह खबर भी कह रही है कि यदि इस बार भाजपा बहुमत के आंकड़े से कुछ पीछे रहती है तो फिर विजयवर्गीय की भूमिका अहम साबित हो सकती है। खैर यह देखना 10 मार्च के बाद होगा कि आखिर बहुमत को लेकर क्या कुछ स्थिति उत्तराखंड में राजनीतिक दलों की बनती है।