भाजपा विधायक का बड़ा बयान,2017 की तुलना में भाजपा की इस बार आएंगी कम सीटें,बताया कितनी सीटें जीत सकती है भाजपा

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए महज अब 3 दिन का समय बचा हुआ है,वही भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अबकी बार 60 पार का जो नारा दिया था,उस नारे को चुनाव परिणाम में तब्दील करने की बात भाजपा के तमाम बड़े नेता कर रहे हैं,यहां तक कि bjp की राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बयान देते हुए कहा है कि जो नारा पार्टी ने दिया था उसी के इर्द-गिर्द भाजपा की सीटें उत्तराखंड में आ रही हैं। लेकिन इन सबके बीच खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का कहना है कि उनका अनुमान है कि 2017 में भाजपा को 57 सीटें मिली थी,इस बार उत्तराखंड में भाजपा की 57 सीटों से कम सीटें आने वाली है, प्रदेश में इस बार भाजपा की 38 से 40 सीट आने का अनुमान उन्हें है। हालांकि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया है और खानपुर से उनकी पत्नी के भी जीतकर आने का दावा किया है। पार्टी ने उनकी जगह उनकी पत्नी को टिकट दिए जाने के सवाल पर चैंपियन ने कहा है कि 2 सालों से पार्टी से वही मांग कर रहे थे कि उनकी जगह उनकी पत्नी को टिकट दिया जाए वह पार्टी का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने उनकी मांग को पूरा किया है और महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उनकी पत्नी को टिकट दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!