धन सिंह रावत ने दी सरकारी कर्मचारियों को धमकी,सरकार क्या होती है यह बताया जाएगा
देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है और भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार भी आ गई है, हालांकि उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन होगा इस को लेकर जहां भाजपा हाईकमान मंथन कर रहा है। वही चुनाव जीतने के बाद भाजपा की कुछ विधायक अति उत्साहित नजर आ रहे हैं । इनमें से एक श्रीनगर से भाजपा के विधायक चुने गए धन सिंह रावत भी हैं। जो सरकारी कर्मचारियों को सरकार क्या होती है इसकी धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि यह धमकी उन कर्मचारियों को,जिन्होंने कांग्रेस की दारू और पैसा बांटने का काम किया है। धन सिंह रावत का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कांग्रेस के नेता इस बयान को लेकर चुटकी लेते हुए भी नजर आ रहे हैं। हालांकि यह बयान कब का है और किस दिन का है यह चीजें सोशल मीडिया पर स्पष्ट नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि चुनाव जीतने के बाद धन सिंह रावत ने यह बयान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया। वास्तव में यदि अगर धन सिंह रावत की बात भी सही माने तो सरकारी कर्मचारियों के द्वारा चुनाव में शराब और पैसा बांटना आचार संहिता के नियमों के विपरीत है, ऐसे में क्या धन सिंह रावत सरकार गठन के बाद ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित भी करेंगे जिन्होंने कांग्रेस की शराब और दारू बांटने का काम किया है या महज कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए ही धन सिंह ने यह बयान दिया है।