गेस्ट टीचरों का धरना जारी,धरना स्थल से ऑनलाइन छात्रों को पढ़ाई कराने का ऐलान,विभाग ने आंदोलन न करने का बॉन्ड दिलाया याद
देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले गेस्ट टीचरों का शिक्षा निदेशालय में धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। एक सूत्रीय मांग को लेकर गेस्ट टीचर धरने पर बैठे हैं। गेस्ट टीचरों का कहना है कि उनको तदर्थ किया जाए,क्योंकि उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है और पिछले 8 सालों से वह सेवाएं दे रहे हैं। इसलिए सरकार उनके सुरक्षित भविष्य को देखते हुए उन्हें तदर्थ करें। हालांकि गेस्ट टीचरों का कहना है कि वह धरना स्थल से भी छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाने का काम करेंगे, बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए बोर्ड परीक्षार्थियों का नुकसान नहीं होने देंगे,माध्यमिक अतिथि शिक्षक संगठन के अध्यक्ष अभिषेक भट्ट का कहना है कि कल से शिक्षा निदेशालय में शांतिपूर्ण तरीके से गेस्ट टीचर आंदोलन करेंगे और छात्रों को ऑनलाइन पठन-पठन कराएंगे। जब तक सरकार उनके सुरक्षित भविष्य को लेकर उन्हें आश्वस्त नहीं करती है, तब तक उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। वहीं दूसरी तरफ शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी का कहना है कि गेस्ट टीचरों की नियुक्ति के दौरान जो बॉन्ड भरा जाता है, उसके तहत गेस्ट टीचर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन नहीं कर सकते। इसलिए गेस्ट टीचरों को आंदोलन की बजाय स्कूलों में पढ़ाने के लिए पहुंचना चाहिए, ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो और गेस्ट टीचरों की जो जायज मांगे है उन्हें पूरा किया जाएगा।