प्रधानमंत्री मोदी की राह चल पड़े शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय,27 फरवरी को करेंगे राज्य में नई शुरुवात
देहरादून । उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड की परीक्षाएं दो मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेंगी, इस साल हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में कुल दो लाख 71 हजार 415 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1324 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
शिक्षा मंत्री करेंगे संवाद
वही अगर बात उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय की करें तो शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह चल पड़े है,जी हां जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के बोर्ड परीक्षार्थियों के साथ बोर्ड परीक्षा में छात्रों का मनबोल बढ़ाने के लिए संवाद किया, ठीक उसी तरह शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय 27 फरवरी को वर्चुअल क्लास के माध्यम से छात्रों के साथ संवाद कर छात्राओं को परीक्षा को लेकर टिप्स देने के साथ छात्रों के अंदर बोर्ड परीक्षा को लेकर जोश भरेंगे साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये छात्रों के सवालों के जवाब भी देंगे,देहरादून के राजीव गांधी नवोदय विधायल में बने वर्चुवल क्लास रूम के स्टूडियो से शिक्षा मंत्री शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के साथ छात्रों से 27 फरवरी को सुबह 11 बजे से संवाद करेंगे। आपको बतादे की शिक्षा मंत्री के द्वारा राज्य में ये एक नई शुरूवात है जब शिक्षा मंत्री बोर्ड परीक्षार्थियों के साथ बोर्ड परीक्षा देने से पहले छात्राओं से संवाद करेंगे और बोर्ड परीक्षा के टिप्स छात्रों को देंगे।