त्रिवेंद्र कैबिनेट के मंत्रियों का आज होगा बड़ा टेस्ट,क्या है ये टेस्ट पढ़िए पूरी खबर

देहरादून । उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्रियों का आज फिर से बढ़ा टेस्ट होने जा रहा है, जी हां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा कैबिनेट मंत्रियों को हर बुधवार और गुरुवार को विधानसभा में बैठकर जनता की समस्याओं को निराकरण का आदेश दिया गया है, जिसके तहत आदेश जारी होने के बाद पहले हफ्ते केवल कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ही पहले हफ्ते के दूसरे दिन विधानसभा में बैठे, वहीं आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा जारी किए गए आदेशों के बाद दूसरा हफ्ता शुरू होने जा रहा है, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद भी बुधवार और गुरुवार को विधानसभा में बैठने के आदेश खुद के लिए भी जारी किए हैं, खास बाकी है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आदेश जारी करने के बाद पिछले हफ्ते बुधवार और गुरुवार को विधानसभा में बैठे ।लेकिन यशपाल आर्य को छोड़कर कोई भी कैबिनेट मंत्री विधानसभा में नहीं बैठा, लेकिन आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आदेश जारी करने के बाद दूसरा हफ्ता है । ऐसे में देखना ही होगा कि आज कितने कैबिनेट मंत्री विधानसभा में बैठकर जनता की समस्याएं सुनते हैं । वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की बात करें तो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सुबह 11:00 बजे विधानसभा पहुंच जाएंगे और और दोपहर 2:00 बजे तक विधानसभा में ही बैठकर जनता की समस्याओं को सुनने के साथ शासकीय कार्य करेंगे । ऐसे में कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जहां अपने आदेशों का निरंतर पालन कर रहे हैं, वहीं उनके कैबिनेट मंत्री अभी तक उनके आदेशों का पालन नहीं कर रहे है, लेकिन आज त्रिवेंद्र कैबिनेट के मंत्रियों का बड़ा टेस्ट होने जा रहा है ऐसे में देखना ही होगा कि विधानसभा में बैठकर कितने मंत्री इस टेस्ट को पास कर पाते हैं, और जनता की समस्याएं विधानसभा में बैठकर मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद सुनते हैं। अपणु उत्तराखंड आपको लगातार इसको लेकर अपडेट करता रहेगा आखिर कार उत्तराखंड की कितने मंत्री जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर है और विधानसभा में बैठकर जनता की समस्याओं का निराकरण करते हैं। आप अपणु उत्तराखंड पर बने रहे और सरकार से लेकर विपक्ष की हर खबर आ नजर बनाएं रखिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!