उत्तराखंड से बड़ी खबर

उत्तराखंड को एक नए केंद्रीय विद्यालय की मिली सौगात,निशंक ने किया शुभारंभ, कोटद्वार केवी की भी जगी आस

देहरादून। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी है, साथ में झारखंड और उत्तर प्रदेश को भी सौगात दी है। जी हां केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने 4 नए केंद्रीय विद्यालयों का शुभारंभ किया है। जिसमें उत्तराखंड के चंपावत जिले के एसएसबी में केंद्रीय विद्यालय का शुभारंभ किया गया है। साथ ही एक केंद्रीय विद्यालय झारखंड के डांगावापोसी तो दो केंद्रीय विद्यालय उत्तर प्रदेश राज्य के फतेहपुर और हमीरपुर में शुभारंभ किए गए हैं। 4 नए केंद्रीय विद्यालय का शुभारंभ करने पर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने नए विद्यालय से लाभान्वित होने वाले सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई दी है। साथ ही कहा है कि वह आशा करते हैं कि इन केंद्रीय विद्यालयों से देश के कोने-कोने में शिक्षा का प्रकाश यूं ही फैलता रहेगा। आपको बतादे कि चार नए केंद्रीय विश्वविद्यालय के शुभारंभ से अब देशभर में केंद्रीय विद्यालयों की संख्या बढ़कर 1239 हो गई है।

कोटद्वार में भी केंद्रीय विधायल खुलने की जल्द आश

4 नए विद्यालयों की खुलने पर जहां एक केंद्रीय विद्यालय की सौगात उत्तराखंड को मिली है वही माना जा रहा है कि जल्द ही उत्तराखंड को एक और केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने वाली है जी हां कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खोलने को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय में फाइल लगभग फाइनल हो चुकी है जिस पर केवल सहमति मिलना बाकी है और माना जा रहा है कि अब जल्द ही कोटद्वार में भी केंद्रीय विद्यालय खुलने की घोषणा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल कर देंगे। लंबे समय से कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खुलने की मांग भी चल रही है जो अब पूरी होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!