उत्तराखंड बनेगा देश का पहला राज्य,मिडडे मील योजना के तहत छात्रों को मिलेगा दूध
देहरादून । उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार के द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के साथ मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को मिड डे मिल योजना के तहत सप्ताह के पहले सोमवार को उच्च प्रोटीन युक्त दूध मुहया कराया जएगा, जी हां इसके लिए कार्ययोजना भी तैयार कर ली गयी है। मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत छात्रों को दूध मुहैया कराया जाएगा, फोर्टीफाइड मीठा सुगंधित दूध भोजन माताओं के द्वारा तैयार कर वितरित किया जाएगा । प्राथमिक के छात्रों को 100 मि0ली0 और और जूनियर के छात्रों को 150 मि0ली0 दूध वितरित किया जाएगा,खास बात ये है यदि सोमवार को कोई सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो अगले दिन यानी मंगलवार को छात्रों को दूध वितरित किया जाएगा। योजना के तहत प्रतिवर्ष 12 करोड़ रुपये की आवश्यकता मिडेमिल योजना के तहत केवल दूध वितरण पर खर्च होगा। जिसमें 6 करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी जबकि शेष 6 करोड़ रुपये की राशि राज्य सरकार वहन करेगी।
उत्तराखंड बनेगा पहला राज्य
मिड डे मील योजना के तहत छात्रों को दूध वितरित करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनेगा । जी हां अभी तक किसी राज्य में मिड डे मील योजना के तहत छात्रों को दूध वितरित नहीं किया जाता है । लेकिन उत्तराखंड में मिड डे मील योजना के तहत छात्रों को दूध वितरित किए जाने के बाद उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य देश में होगा जो पौष्टिकता को देखते हुए छात्रों को दूध वितरित करेगा । शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि पढ़ाई के साथ साथ छात्रों को पौष्टिक आहार मिले इसी दिशा में सरकर ये पहल करने जा रही है,उत्तराखंड के छात्रों को बेहतर पौष्टिक आहार मिलेने के साथ छात्र स्वस्थ हो और बेहतर शिक्षा ग्रहण करें इसी उदेश्य के साथ यह योजना शुरू की गयी है।