उत्तराखंड से बड़ी खबर

राजनाथ सिंह ने सीएम त्रिवेंद्र के कामों की जमकर की सराहना,गैरसैंण,जीरो टॉयरलेंस,मैट्रो, उत्तराखंड आयुष्मान योजना को लेकर दी बधाई

देहरादून। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विरोधी और विपक्षी दल भले ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कामों से संतुष्ट न हो लेकिन भाजपा हाईकमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कामों से हमेशा खुश नजर आ है,यही वजह है कि भाजपा हाईकमान का त्रिवेंद्र पर विश्वाास कायम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या फिर गृह मंत्री अमित शाह हो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्धारा उत्तराखंड में किए जा रहे कामों से हमेशा खुश नजर आते है। वहीं आज उत्तराखंड की जनता को वर्चुवल रैली के जरिए सम्बोधित करते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कामों की जिस तरह सरहाना कि है उससे मुख्यमंत्री के विरोधियों और मुख्यमंत्री पर सवाल उठाने वाले लोग जरूर ये सोचने पर मजबूर होंगे कि भले ही त्रिवेंद्र मौन रहकर अपने कामों को अंजाम देते हो लेकिन जो बड़े काम उन्होने पिछले तीन सालों में किए है उन कामों पर त्रिवेंद्र की तारिफ ही नहीं पिठ थपथपाई जानी चाहिए।

गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाई जाने की फैसले की सरहाना

उत्तराखंड की जनता को सम्बोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य बनने की मांग के समय यह मांग थी कि उत्तराखंड की राजधानी गैरसैंण में होनी चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर दी है,जिसके लिए वह मुख्यमंत्री की सरहाना करते है।

मेट्रो ट्रेन की सरहाना

कुछ दिन पहले ही हरिद्धार देहरादून और हरिद्धार ऋषिकेश की बीच जहां उत्तराखंड सरकार ने मेट्रो ट्रेन चलाने को मंजूरी दी है वहीं राजनाथ सिंह ने कहा कि जब भी वह उत्तराखंड जाते थे तो लोग कहते थे कि कैसे पहाड़ी प्रदेश में मेट्रो चलेगी,लेकिन त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में चल रही सरहार ने इसको स्वीकृति दे दी है।

भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅयरलेंस की सरहाना

राजनाथ सिंह ने अपने सम्बोधन में सबसे अहम और खास रूप से जिस बात का जिक्र किया वह था जीरो टाॅयरलेंस का जिस पर त्रिवेंद्र सरकार पिछले 3 सालों से प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। यही वजह है कि केंद्र सरकार को जो जीरो टाॅयरलेंस का विजन है उस उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार भी खरा उतरी है। राजनाथ सिंह का कहना हैै कि त्रिवेंद्र सरकार जीरो टाॅयरलेंस पर चल रही है जिसकी वह सरहाना करते है,और जीरो टाॅयरलेंस के तहत 150 से ज्यादा भ्रष्ट लोगों को उन्होने जेल पहुंचाया भी है। जिसके लिए वह पूरी सरकार को बधाई देते है।

उत्तराखंड अटल आयुष्यान योजन की भी सरहाना

राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड अटल आयुष्यान योजन की भी सरहाना करते हुए कहा कि 40 लाख गोल्ड कार्ड उत्तराखंड में इस योजना के तहत सरकार ने बनाएं है । जिसका लाभ जनता को मिल भी रहा है। इसके अलावा राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की भी इस दौरान सरहाना की।

जब मैं मुख्यमंत्री था तब उत्तराखंड अलग हुआ

राजनाथ सिंह ने इस दौरान कहा कि जब वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे,तो उसी समय उत्तराखंड उत्तर प्रदेश से अलग होकर बना था,तो तब पहले मुख्यमंत्री नित्यनंद स्वामी के शपथ ग्रहण में भी वह शामिल हुए थे,उत्तराखंड के हर क्षेत्र में जाने को उन्होने सौभाग्य प्राप्त है। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री रहते नित्यानंद स्वामी,बीसी खंडूरी,निशंक ने भी बेहतर काम किया,और त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार बेहतर काम उत्तराखंड में कर रही है। त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के द्धारा किए जा रहे कामों की लम्बी लिष्ट है।

राजनाथ की सरहाना से खुश त्रिवेंद्र

राजनाथ सिंह के द्धारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्धारा किए जा रहे कार्योे की सरहाना किए जाने से मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत भी खुश इस दौरान नजर आएं । लेकिन इतना साफ है कि अपने 3 साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वास्तव में जो बड़े काम किए है। अगर भाजपा उन कामों को जनता के बीच लेकर गई तो भाजपा को उत्तराखंड में इसका सीधा फायदा होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!