देहरादून

दिल्ली हिंसा में पौड़ी के युवक की मृत्यु,ग्रामीणों ने सरकार से की मांग

पौड़ी । दिल्ली दंगे में उत्तराखंड के पौड़ी जिले के थाना क्षेत्र पैठाणी के युवक की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। आज चौकीसैंण और पैठाणी बाजार व्यापारियों के द्वारा बंद रखा गया। स्थानीय व्यापारियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। उन्होंने मौन जुलूस निकालकर अपना दुख व्यक्त किया। उधर दिलबर के परिजनों को दिल्ली में उसका शव मिल गया है और उन्होंने वहीं उसका अंतिम संस्कार कर लिया है। थाना क्षेत्र पैठाणी के ढाईज्यूली पट्टी स्थित रोखड़ा गांव निवासी दिलबर सिंह की दिल्ली दंगे में मौत हो गई थी। घटना की सूचना पड़ोसी गांव के रहने वाले दिलबर के दोस्त श्याम सिंह ने 26 फरवरी को फोन पर ग्रामीणों व उसके परिजनों को दी। दंगे में श्याम सिंह भी घायल हुआ है, जो अभी दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है। हालांकि श्याम सिंह की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

 बेकरी में काम करता था दिलबर

दिलबर सिंह पिछले डेढ़ वर्ष से शहादरा दिल्ली में एक बेकरी में काम करता था। बताया गया कि दंगाइयों ने दिलबर जिस गोदाम में सो रहा था, उस पर आग लगा दी थी। घटना की सूचना पर दिलबर के जीजा व चाचा दिल्ली बृहस्पतिवार को ही रवाना हो गए थे। एसआई लोहित कुल ने बताया कि दिलबर के जीजा व चाचा को दिल्ली में उसका शव मिल गया है। उन्होंने दिल्ली व आसपास रहने वाले रिश्तेदारों को बुलाकर उसकी वहीं अंतिम संस्कार कर दिया है। 

मुवावजे की मांग

फिल्म समय जान गवाने वाले दलवीर सिंह की मौत से जहां क्षेत्र में शोक की लहर है वही दिल्ली में भी हिंसा को लेकर आक्रोश भी हैं स्थानीय निवासी दिल्ली में हुई हिंसा का कड़े शब्दों में विरोध कर रहे हैं वही स्थानीय निवासी सरकार से दलवीर के परिवार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग कर रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!