सरकार मना रही है रोजगार वर्ष,बेरोजगार धरना देकर मांग रहे है रोजगार, डीएलएड प्रशिक्षितों ने निदेशालय में डाला डेरा

देहरादून । उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार जहां युवाओं को रोजगार देने की बात कर रही है, और 2019 – 20 को रोजगार वर्ष मनाने की बात कह रही है । वही बात अगर बेरोजगारों की करें तो रोजगार पाने के लिए बेरोजगार उत्तराखंड में सड़कों पर हैं । जी हां कुछ दिन पहले जहां बेरोजगार संगठन ने रोजगार देने को लेकर परेड ग्राउंड में धरना प्रदर्शन भी दिया था । वही बात अगर डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों की बात करें तो डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने शिक्षा निदेशालय में डेरा डाल दिया है और यह डेरा डीएलएड प्रशिक्षित होने रोजगार पानी की मांग को लेकर डाला है,13 जिलों के डायट से डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके डीएलएड प्रशिक्षित रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन पर उतर आए हैं। प्रशिक्षित बेरोजगारो का कहना है कि आरटीआई के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों में 2600 सहायक प्राथमिक अध्यापकों के पद खाली हैं, जिस पर उनकी नियुक्ति तुरंत की जाए । प्रशिक्षकों की माने तो डीएलएड करने के बाद सरकार ने 6 माह के अंदर शिक्षक बनने का प्रावधान भी किया हुआ है, लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते प्रशिक्षकों को नियुक्ति नहीं मिल पा रही है  । इसलिए वह सरकार से मांग करते हैं शिक्षा के अधिकार कानून के तहत हर छात्र को गुणवत्ता परक और बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए वह उनको रोजगार देकर शिक्षा के अधिकार के मूल सिद्धांत को साकार करें । प्रशिक्षित बेरोजगारों का कहना है कि सरकार जब तक उनको नियुक्ति नहीं देती है तब तक वह शिक्षा निदेशालय में ही धरने पर बैठे रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!