उत्तराखंड में कोरोना कहर जारी,देहरादून जिले से आज सबसे ज्यादा मामले आए सामने
देहरादून ।उत्तराखंड में करोना से लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है . प्रदेश में आज के 145 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. अब पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5445 पहुंच चुका है. इसके साथ ही कुल एक्टिव केसों की संख्या 1948 हो चुकी है. प्रदेश में आज 50 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं.गुरुवार देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना के आँकड़ों में फिर से उछाल देखने को मिला है. प्रदेश में आज 145 नए मामले सामने आए हैं जिनमें आज अल्मोड़ा में 3, देहरादून में सरकारी में 45 और प्राइवेट में 23 यानी कुल 68, हरिद्वार में 32, नैनीताल में 31, टिहरी गढ़वाल में 4 और उत्तरकाशी में 7 कोरोना मरीज सामने आए हैं. प्रदेश में डबलिंग रेट 17 दिन हो चुका है, जबकि रिकवरी रेट 62% पहुंच चुका है अब तक प्रदेश में 3399 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं.