नई शिक्षा नीति के तहत 12 तक निःशुल्क हुई शिक्षा,10 वीं बोर्ड परीक्षा भी ख़त्म,शिक्षा मंत्री ने कही बड़ी बात
देहरादून । 34 साल के बाद देश में नई शिक्षा नीति को मंजूरी मिल गई है। नई शिक्षा नीति को मंजूरी मिलने पर उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को बधाई दी है। वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय का कहना है कि आरटीई का दायर नई शिक्षा नीति बढ़ते हुए 8 की जगह 12 तक किया गया है,जो एक ऐतिहासिक कदम है इससे गरीब बच्चों को 12 तक ही निशुःल्क शिक्षा मिल पाएंगी। वहीं 10 वीं की बोर्ड परीक्षा को समाप्त कर 12 में ही बोर्ड परीक्षा करने का निर्णय भी सरहानीय है। प्री प्राईमरी शिक्षा को शिक्षा नीति में मजबूत करने को लेकर जो कदम उठाया गया है, वह भी एक अच्छी पहल है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि नई शिक्षा नीति से शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेगा। बदलते वक्त के साथ शिक्षा नीति को बदला जाना बेहद जरूरी था, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नई शिक्षा नीति लाकर शिक्षा के क्षेत्र में नई अलख आने वाले समय के लिए जगा दी है।