उत्तराखंड से बड़ी खबर

उत्तराखंड से बड़ी खबर,कोरोना के कहर के बीच हैरान करने वाले मामले आए सामने,सावधानी बरतने की आवश्यकता

देहरादून ।उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का आज फिर से बम फटा है. जी हाँ कोरोना को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है. स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 501 लोग आज कोरोना संक्रमित मिले है. जबकी 5 कोरोना मरिजों की मौत हुई है. इसके अलावा 232 लोगों को आज कोरोना से ठीक होकर घर लौटे हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 9402 हो गयी है. अब प्रदेश में ऐक्टिव केस की संख्या 3283 हो गई है. आपको बताते चले अभी तक 5963 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है. अब तक राज्य में 117 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिलेवार कोरोना वाइरस संक्रमित मरीजों की आंकड़ा बगेश्वर में 10, चमोली और चंपावत में 01, देहरादून में 38, मामले, हरिद्वार में 172, नैनीताल में 85, पौड़ी में 9, पिथौरागढ़ में 3,टिहरी गढ़वाल में 4, रुद्रप्रयाग में 2, उधमसिंह नगर में 171, और उत्तरकाशी में 5 मामले आए सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना का डब्लिंग रेट 23 दिन हो गया है. अब भी प्रदेश में 9275 कोरोना के सैम्पल की रिपोर्ट आना बाक़ी है. पूरे प्रदेश में आज हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर जिला कोरोना के लिहाज से आज संवेदनशील रहा है. जहां 170 से ज़्यादा मामले सामने आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!