आप के सर्वे ने उत्तराखंड की सियासत में बढ़ाई हलचल,केजरीवाल का दावा जनता चाहती है आप लड़े चुनाव
देहरादून । उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती हुई दिखाई दे रही है, भाजपा और कांग्रेस जहां अभी चुनावी मोड में आती हुई नजर नहीं आ रहे है वही दिल्ली में लगातार तीन चुनाव जीत गई,आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है ।
केजरीवाल का खुलासा,उत्तराखंड के लोग चाहते है आप लड़े चुनाव
आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में सर्वे कराया । जिसमें 62 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए । जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने यह तय किया कि वह उत्तराखंड में चुनाव लड़ेगी । दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने कहा उत्तराखंड में दोनों पार्टी कांग्रेस और बीजेपी से लोगों की उम्मीदें खत्म हो चुकी है । लिहाजा आम आदमी पार्टी से लोगों को उम्मीद है और चुनाव हमेशा उम्मीद पर लड़ा जाता है उत्तराखंड में फरवरी 2022 में जो विधानसभा चुनाव होंगे उसमें सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी।
70 सीटों पर आप की नजर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घोषणा के बाद उत्तराखंड में 2022 के विधान सभा चुनावों की सभी 70 सीटों आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है. डेढ़ महीने पहले आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में एक सर्वेक्षण कराया था, जिसके नतीजों से उत्साहित होकर आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड को कर्मभूमि बनाने का मन बनाया है. पार्टी के लिए प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के अनुसार उत्तराखंड की जनता कांग्रेस और भाजपा, दोनों ही पार्टियों से परेशान है और बेहतर विकल्प चाहती है. जो सिर्फ आम आदमी पार्टी ही दे सकती है और इसे उत्तराखंड की जनता भी भलीं-भांति समझती है. प्रदेश में आम आदमी पार्टी का चुनाव उसके कार्यकर्ता नहीं बल्कि जनता लड़ेगी. पार्टी को दिल्ली में उत्तराखंडी आबादी से भरपूर समर्थन मिलता रहा है और वही समर्थन उत्तराखंड में भी मिलेगा