उत्तराखंड का “स्चच्छ सर्वेक्षण 2020” के पुरस्कारों में देखने को मिला जलवा,झटके तीन पुरस्कार,राज्यों में तीसरे नम्बर देवभूमि

देहरादून । केंद्र सरकार के “स्चच्छ सर्वेक्षण 2020” के आंकड़ो में उत्तराखंड का प्रदर्शन का काफी अच्छा रहा है। स्वच्छ सर्वेंक्षण में उत्तराखंड तीसरा बेस्ट परफार्मिंग वाला स्टेट बना है। स्चच्छ सर्वेक्षण 2020 में उत्तराखंड को तीन पुरस्कार प्राप्त हुए है।

पहला पुरस्कार मिला खास

पहला पुरस्कार उत्तराखंड को बेस्ट परफार्मिंग को लेकर दिया गया है,ये अवॉर्ड उत्तराखंड को इसलिए प्राप्त हुआ है क्योंकि स्वच्छता के मामले में उत्तराखंड देश मे तीसरे नम्बर पर रह है।

दूसरा पुरस्कार नम्बर वन के लिए

दूसरा पुरस्कार उत्तराखंड को नंद प्रयाग नगर पंचायत को देशभर की नगर पंचायतों में प्रथम स्थान आने पर आने को लेकर मिला है। आपको बतादे की नन्द प्रयाग नगर पंचायत देशभर की सभी नगर पंचायतों में सफाई के मामले पर नम्बर एक आया है जिसके लिए नन्द प्रयाग नगर पंचायत को पहले स्थान पर आने के लिए पुरस्कृत किया गया है।

तीसरा पुरस्कार काँटेन्मेंट के नाम

उत्तराखंड को तीसरा पुरस्कार स्वच्छता में छावनी क्षेत्र अल्मोड़ा को तीसरे नम्बर पर रहने को लेकर दिया गया है। ये सभी पुरस्कार आज आयोजित हुए वर्चुवल कार्यक्रम में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी के द्धारा दिए गए है। जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ उत्तराखंड के शहारी विकास मंत्री मदन कौशिक भी उत्तराखंड सचिवालय से जुडे और केंद्रीय मंत्री के द्धारा दिए गए पुरस्कारों को प्राप्त किया गया है।

देहरादून नगर निगम प्रदेश में रहा नम्बर एक पर

उत्तराखंड के नगर निगमों में स्चच्छता के मामले में देहरादून नगर निगम जहां देश में भर में 124 नम्बर पर रहा तो वहीं उत्तराखंड के नगर निगमों में देहरादून पहले नम्बर पर रहा है। स्चच्छता सर्वेक्षण में उत्तराखंड के बेहतर प्रदर्शन करने पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि ये स्वच्छता के लिहाज से अच्छी बात है कि उत्तराखंड देश में तीसरे नम्बर पर रह है ।

नन्दप्रयाग ने कर दिखाया कमाल

नंदप्रयाग नगर पंचायत की अध्यक्ष हिमानी वैश्नवी का कहना है कि यह उत्तराखंड लिए गर्व की बात है कि देश में सच्छता के मामले में नंद  प्रयाग नगर पंचायत पहले नम्बर आया है। ये उनके नगर वासियों के स्चच्छता के प्रति लगनशीलता का नतीजा है जो देश मे नन्द प्रयाग नगर पंचायत का नाम रोशन हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!