उत्तराखंड :JEE और NEET की परीक्षा पर गरमाई सियासत,छात्रों की चिंता पर सियासी वार पलटवार, कांग्रेस के विरोध पर भाजपा का पलटवार
देहरादून । आज कांग्रेस द्वारा जेईई व नीट परीक्षा स्थगित किये जाने के विरोध प्रदर्शन पर भाजपा ने निंदा करते हुए कहा है कि कांग्रेस केंद्र से लेकर उत्तराखंड तक पूरी तरह भ्रम व असमंजस की स्थिति में है। उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिपीन कैंथोला ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व से लेकर के उत्तराखंड का प्रदेश नेतृत्व हर मसले और मुद्दे पर असमंजस की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि जब देश के अंदर लॉकडाउन लगाया जा रहा था, तो पूरी कांग्रेस इस निर्णय पर प्रश्नचिन्ह लगा रही थी।आज जब सरकार की ओर से अनलॉक किया गया तो फिर से कॉग्रेस सवाल खड़े कर फिर से यह साबित कर रही है कि वो पूरी तरह से असमंजस की स्थिति में है। कांग्रेस नेताओं को यह समझ नहीं आ रहा है कि क्या करना चाहिए ? अब जब धीरे-धीरे लोग केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने कामों की ओर लौट रहे हैं, तो कांग्रेस एक बार फिर से केंद्र व प्रदेश सरकार के निर्णय पर सवाल खड़े कर रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जेईई व नीट की परीक्षा का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी स्थिति में देश व प्रदेश के बच्चों के भविष्य के साथ कोताही नहीं चाहती है। पूरे देश और प्रदेश के युवा इन परीक्षाओं के लिए लंबी और गहन तैयारी करते हैं। कोचिंग लेते हैं। युवाओं का साल खराब न हो, इसलिए सरकार ने डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार बच्चों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस केवल विरोध तक सिमट गई है। कांग्रेस को सकारात्मक और नकारात्मक की समझ भी नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम केवल अच्छे कामों को विरोध करना रह गया है। यह उसके पतन को और तेज कर रहा है।