JEE और NEET की परीक्षा स्थगित करने को लेकर कांग्रेस आक्रामक,छात्रों की चिंता को लेकर CBSE दफ्तर के बाहर बैठे धरने पर

देहरादून । कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कांग्रेस देश भर में  नीट और जेईई की परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रही है,इसी मांग को लेकर आज कांग्रेस ने देशभर में कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन भी किया,उत्तराखंड में भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने देहरादून में सीबीएसई कार्यालय के सामने परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर धरना  प्रदर्शन किया, और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं कि मांग है कि राज्य सहित पूरे देशभर में करोना महामारी तेजी के साथ फैल रही है ऐसे अगर ये परीक्षाएं आयोजित की जाती है,तो करोना महामरी से परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं के जीवन नुकसान पहुंच सकता है, और उनके संक्रमित होने का खतरा बढ़ सकता है । ऐसे में कांग्रेस बच्चों के जीवन से खिलवाड़ नहीं होने देगी। कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि एक तरफ तो राज्य सरकार शोशल दूरी की बात कर रही है दूसरी तरफ लाखो छात्र छात्राओं को परीक्षाओं में इकठ्ठा कर उनके जीवन को खतरे में डालना चाहती है जो कि कांग्रेस किसी कीमत पर नहीं होने देगी इसलिए सरकार को ये परीक्षाएं स्थगित करनी चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!