प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के 6 साल पूरे,CM ने PM को दी बधाई,उत्तराखंड के लाखों लोगों अब तक योजना से जुड़े

देहरादून । प्रधानमंत्री जनधन योजना के 6 वर्ष आज पूरे हो गए है,आज के दिन ही 6 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन योजना की शुरुवात की थी,6 सालो में देश भर में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 40.35 करोड़ से अधिक खाते खुले है। वही इस योजना के 6 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार व्यक्त कुया है।

गरीबों के जीवन मे हो रहा है सुधार – सीएम

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना से गरीबों के जीवन में काफी सुधार हुआ है। सरकार द्वारा भेजी गई धनराशि सीधे गरीब व्यक्ति के खाते में पहुंच रही है। मुख्यमंत्री का कहना है कि आजादी के बाद की सबसे बडी योजनाओं में से एक, “जन-धन योजना” ने सफलतापूर्वक 06 वर्ष पूरे कर लिये हैं। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रारंभ वित्तीय समावेशन की इस योजना से गरीबों के जीवन में क्रांतिकारी सुधार आया है। उत्तराखण्ड को भी इसका काफी फायदा हुआ है।

उत्तराखंड में भी लाखों लोग योजना से जुड़े

उत्तराखंड में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री जनधन योजना से लाखों लोग जुड़े है ।उत्तराखंड में “जन-धन योजना” के कुल लाभार्थियों की संख्या 2645447 है। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 1752536 और शहरी क्षेत्रों में 892911 लाभार्थी हैं। राज्य के लाभार्थियों के खाते में कुल बेलेंस ₹1345.42 करोड़ है। मुख्यमंत्री ने गरीबों के उत्थान में सहायक सिद्ध हो रही प्रधानमंत्री जन धन योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!