यौन शोषण के आरोपों में घिरे बीजेपी विधायक को राहत,महिला के डीएनए टेस्ट कराने के आरोप निकले झूठे
देहरादून । उत्तराखंड के सियासी गलियारों से लेकर गांव – गांव और शहर – शहर में द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी के ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों को लेकर चर्चा गर्म है, लेकिन महेश नेगी ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों में नया मोड़ सामने आए हैं। जिसके तहत महेश नेगी पर आरोप लगाने वाली महिला के उन आरोपों को झूठा पाया गया है ।
जिनमें उन्होंने अपने पति और बेटी का डीएनए टेस्ट कराने की बात अपने बयानों के साथ अपने आरोपों में कही, मामले की जांच कर रही उत्तराखंड पुलिस के साथ उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग को भी कई ऐसे तथ्य हासिल हुए हैं। जिनमें महिला के उन आरोपों में सच्चाई नजर नहीं आ रही है । जिनमें उन्होंने यह बात स्वीकारी थी कि उनकी बेटी और उनके पति का डीएनए टेस्ट करवाया गया था जो मैच नहीं हुआ था । जी हां उत्तर प्रदेश के शामली जिले के उस अस्पताल ने भी उत्तराखंड पुलिस को अपनी रिपोर्ट भेजी है। जिसमें अस्पताल में साफ तौर से माना है कि उनकी अस्पताल में कोई जांच रिपोर्ट डीएनए टेस्ट की नहीं हुई है।