डीएवी कॉलेज में वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन,डीजीपी अशोक कुमार भी कार्यक्रम में हुए शामिल

देहरादून । डीएवी (पी.जी) कॉलेज में डॉ० वीरेंद्र स्वरूप जी की याद में हुआ वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन। महान शिक्षाविद् एवं उत्तर-प्रदेश विधान परिषद के पूर्व सभापति रहे डॉ० वीरेंद्र स्वरूप  की स्मृति में आयोजित डॉ० वीरेंद्र स्वरूप मेमोरियल अंतर महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का शुक्रवार को डीएवी (पी.जी) कॉलेज में सफ़लतापूर्वक आयोजन हुआ। कोरोना संक्रमण काल के बाद से पहली ऑफलाइन हुई इस प्रतियोगिता में देहरादून के 14 महाविद्यालयों के 28 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग करते हुए विषय – “यह सदन मानता है कि नई शिक्षा नीति – 2020 में स्वायत्तता का प्रावधान उच्च शिक्षा के लिए वरदान है” के पक्ष और विपक्ष में अपने तथ्य रखे। प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में डॉ० राखी उपाध्याय (प्रो० हिंदी विभाग), डॉ० उषा पाठक (प्रो० शिक्षा विभाग), तथा डॉ० सिखा नगलिया (प्रो० अर्थशास्त्र विभाग) ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे उत्तराखंड राज्य के डीजीपी अशोक कुमार (आईपीएस) ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए प्रतिभागियों के प्रदर्शन को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताएं छात्रों के बौद्धिक विकास हेतु अत्यंत आवश्यक होती हैं, व राज्य में इनकी संख्या और बढ़नी चाहिए। इसके पश्चात उन्होंने यू.के पी.सी.एस(जे), 2019 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले होनहार छात्र नितिन शाह व जहान आरानसारी, एवं एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी परीक्षा 2017 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सौरभ खत्री को सम्मानित किया।
साथ ही डीएवी (पी.जी) कॉलेज के प्राचार्य डॉ० अजय सक्सेना ने स्वर्गीय डॉ वीरेंद्र स्वरूप को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा करी। उन्होंने कहा की डॉ वीरेंद्र का वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताओं के प्रति खासा लगाव था, एवं वे छात्रों को हमेशा कुछ नया सीखने ले लिए प्रोत्साहित करते रहते थे। ऐसे में डीएवी (पी.जी) कॉलेज हर वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाता रहा है, ओर भविष्य में भी इसका निरंतर आयोजन करवाता रहेगा। प्रतियोगिता में कॉलेज के *रितिका रूपम आईपी यूनिवर्सिटी ने प्रथम*, सारंगधर डी आई टी यूनिवर्सिटी ने द्वितीय, व अलंकृत सिंह दून यूनिवर्सिटी ने तृतीय स्थान हासिल किया। साक्षी बलोदी एसजीआरआर कॉलेज को सांत्वना पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब प्राप्त करते हुए डी.आई.टी. देहरादून के छात्रों ने रनिंग ट्रॉफी हासिल करी। कार्यक्रम में मुख्य संयोजिका डॉ० ओनिमा शर्मा, उप-संयोजिका डॉ पारुल दीक्षित, मुख्य नियंता डॉ० अतुल सिंह, डॉ० पुनीत सक्सेना डॉ हरिओम शंकर डॉ. पीयूष मिश्रा डॉ. आरके पाठक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!