शिक्षा विभाग में कोरोना को लेकर बढ़ता खौफ,वर्क फ्रॉम होम के आदेश,केंद्र की गाइड लाईन की अवहेलना पड़ा भारी
वहीं एससीईआरटी निदेशालय में कोराना के मामलों का संज्ञान स्वाथ्स्य विभाग के द्धारा भी लिया गया है। रायपुर सामु0 स्वा0 केंद्र के सीएमएस ने बकायदा अपर निदेशक एससीईआरटी को पत्र भेजकर विभाग पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालप न किए जाने की बात कही गई है,और कहा गया है कि 10 कमरों में 80 लोग बैठ रहे है,जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं है। जिससे संस्थान में कोराना फैलना स्वाभाविक है। इसलिए सभी कर्मचारी कोराना जांच कराले।
केंद्र के नियमों की अनदेखी
एससीईआरटी निदेशालय पर यूं तो शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी है,जिससे शिक्षा का स्तर प्रदेश में बढ़े लेकिन जिस तरह कोराना वायरस महामारी के की गाईड लाइनों की अनेदेखी विभाग के द्धारा की गई है,उससे कहा जा सकता है जो विभाग केंद्र के नियमों को सही से न समझ सकता है वह क्या शिक्षा का स्तर प्रदेश में बढा पाएंगा। क्योंकि केंद्र की गाईड लाइनों में स्पष्ट उल्लेख था कि शैक्षणिंक अनुसंधानों को न खोला जाएं,लेकिन एससीईआरटी निदेशालय ने निदेशालय भी खोला और सभी कर्मचारियों को भी काम पर बुला लिया,जिससे एससीईआरटी निदेशालय में कोराना का लेकर दहशत सी है।