शिक्षा विभाग में कोरोना को लेकर बढ़ता खौफ,वर्क फ्रॉम होम के आदेश,केंद्र की गाइड लाईन की अवहेलना पड़ा भारी

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग के एससीईआरटी निदेशालय में कोराना का खौप बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर शिक्षा शिक्षा सचिव के साथ शिक्षा महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे आर मीनाक्षी सुंदरम ने निर्देशालय के कर्मचारियों को वर्क फाॅर्म होम के आदेश जारी कर दिए है। यानी कर्मचारी घर से कार्य करेंगे। बताया जा रहा है कि एससीईआरटी निदेशालय में 18 से 20 लोंगो को बुखार है । वहीं 3 कर्मचारियों के द्धारा कोराना टेस्ट कराया गया है और 3 कोराना पाॅजिटिव पाएं गए है। जबकि निदेशालय में एक कर्मचारी के अकास्मिक निधन भी हो गया है जिससे कर्मचारी डरे हुए है।

वहीं एससीईआरटी निदेशालय में कोराना के मामलों का संज्ञान स्वाथ्स्य विभाग के द्धारा भी लिया गया है। रायपुर सामु0 स्वा0 केंद्र के सीएमएस ने बकायदा अपर निदेशक एससीईआरटी को पत्र भेजकर विभाग पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालप न किए जाने की बात कही गई है,और कहा गया है कि 10 कमरों में 80 लोग बैठ रहे है,जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं है। जिससे संस्थान में कोराना फैलना स्वाभाविक है। इसलिए सभी कर्मचारी कोराना जांच कराले।

केंद्र के नियमों की अनदेखी

एससीईआरटी निदेशालय पर यूं तो शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी है,जिससे शिक्षा का स्तर प्रदेश में बढ़े लेकिन जिस तरह कोराना वायरस महामारी के की गाईड लाइनों की अनेदेखी विभाग के द्धारा की गई है,उससे कहा जा सकता है जो विभाग केंद्र के नियमों को सही से न समझ सकता है वह क्या शिक्षा का स्तर प्रदेश में बढा पाएंगा। क्योंकि केंद्र की गाईड लाइनों में स्पष्ट उल्लेख था कि शैक्षणिंक अनुसंधानों को न खोला जाएं,लेकिन एससीईआरटी निदेशालय ने निदेशालय भी खोला और सभी कर्मचारियों को भी काम पर बुला लिया,जिससे एससीईआरटी निदेशालय में कोराना का लेकर दहशत सी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!