प्रदेश में स्कूल खोलने पर बोले शिक्षा मंत्री,मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली बैठक में होगा फैसला
देहरादून। उत्तराखंड में 30 सितम्बर तक स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि 1 अक्टूबर से केंद्र सरकार देश में कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 के छात्रों को कुछ नियम और शार्ताें के साथ कक्षाएं संचालित करने की छूट दे सकती है। देश के कई राज्यों में 21 सितम्बर से स्कूल परामर्श के लिए छात्रों के लिए खोल दिए गए है,वहीं उत्तराखंड में 30 सितम्बर तक परमार्श के लिए भी बंद रखे गए है। ऐसे में अभिभावाकों के मन में भी सवाल उठ रहे है कि अगर स्कूल खुलते है तो वह अपने बच्चों को स्कूल भेंजेगे या नहीं। लेकिन शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय का कहना है कि स्कूल कब से प्रदेश में खाले जाएंगे,इस पर निर्णय कैबिनेट में लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का कहना है कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है,इसलिए स्कूल खोलने पर फैसला मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में समूहिक निर्णय के बाद हो लिया जाएगा।