Exclusive: प्रमोशन पाए शिक्षकों की काउंसलिंग करना भूल गया शिक्षा विभाग,शिक्षा मंत्री को शिक्षक संगठन ने दिलाई याद
देहरादून । उत्तराखंड शिक्षा विभाग एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन पाएं शिक्षकों की काउंसलिंग कराना लगता है भूल गया है । जी हां 20 मई को शिक्षा विभाग के द्वारा एलटी से प्रवक्ता पदों पर करीब 1800 से ज्यादा शिक्षकों के प्रमोशन किए गए थे। लेकिन 5 माह पूरे होने के बाद भी शिक्षा विभाग अभी तक प्रमोशन पाएं शिक्षकों की काउंसलिंग नहीं करा पाया है। जिससे कि शिक्षकों में भी रोष है । इसी को लेकर राज्य शिक्षक संगठन के प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह मंजिला ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय को ज्ञापन देकर शिक्षा विभाग को काउंसलिंग कराने की याद दिलाई है। ज्ञापन में राजकीय शिक्षक संगठन ने जल्दी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन पाएं शिक्षकों की काउंसलिंग कराने की मांग की है,ताकि चयन वेतनमान का जो लाभ प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन पाएं शिक्षकों को नहीं मिल पा रहा है, वह शिक्षकों को मिले। संगठन ने भूगोल के पदों पर भी जल्द प्रमोशन करने की मांग शिक्षा मंत्री के समक्ष रखी है।