सीएम से नाराज चल हरक ने कार्यक्रमों से बनाई दूरी,प्रदेश अध्यक्ष मिला रहे है फोन,तो नम्बर आ रहा है बन्द
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से नाराज चल रहे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अब अपने विभाग के उन कार्यक्रमों में जाने से भी दूरी बना ली है,जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल हो रहे हैं। जी हां जिस दिन से भवन सन्निर्माण एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से हरक सिंह रावत की छुट्टी हुई है उस दिन से हरक सिंह रावत दो ऐेसे कार्यक्रम से कन्नी काट गए है,जिनमें विभागीय मंत्री होने के नाते हरक सिंह रावत की मौजूदगी होनी चाहिए थी,लेकिन हरक सिंह रावत ने इन कार्यक्रमों से दूरी बना ली। इस रविवार को आयुष अस्पताल एवं वेलनेस सेंटर के उद्घाटन समारोह में हरक सिंह रावत को भी शामिल होना था,जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी मौजूद रहना रहना था,लेकिन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तो पहुंचे,लेकिन हरक सिंह रावत नहीं पहुंचे वहीं आज वन विभाग के वन मुख्यालय के मंथन सभागार में मुख्यमंत्री त्रिवेंद रावत के द्धारा वन विभाग के ई ऑफिस का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ,जिसमें वन मंत्री होेने के नाते हरक सिंह रावत नदारद रहें। ऐसे में सवाल उठ रहे है आखिर वन मंत्री उन कार्यक्रमों से दूरी क्यों बन रहा है जिनमे मुख्यमंत्री शामिल हो रहे है। क्योंकि हरक सिंह रावत का कहना है कि भवन सन्निर्माण एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से हाटाए जाने को लेकर वह मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। उसके बाद ही कोई प्रतिक्रिया अपनी देंगे। वहीं खास बात ये है कि अभी तक मुख्यमंत्री से नाराज चल रहे हरक सिंह रावत की मुलाकात सीएम से अकेले में नहीं हुई है। यहीं वजह है कि हरक सिंह रावत सीधे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से आमना – सामना नहीं करना चाहते है। बल्कि पहले मुख्यमंत्री से अलग से बात करनास चाहते है।
प्रदेश अध्यक्ष मिला रहे है हरक सिंह को फोन
मुख्यमंत्री से नाराज चल रहे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने ऐलान भी कर दिया है कि वह 2022 को विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगे,वहीं कैबिनेट मंत्री के ऐलान से भाजपा संगठन भी असहज नजर आ रहा है। यही वजह है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत हरक सिंह रावत को फोन कर रहे है,लेकिन हरक सिंह रावत ने अपना आॅफ कर रखा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि वह हरक सिंह रावत को फोन कर रहे है,लेकिन हरक सिंह रावत को फोन बंद आ रहा है। कुल मिलाकर देखे तो एक ओर जहां मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में शिरक्त न कर हरक सिंह अपनी नाराजगी को जाहिर हर रहें है,वहीं फोन बंद कर अपनी पार्टी की भी मुश्किलें बढ़ा रहे है।