आपदा विभाग में 100 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप,शासन के संज्ञान न लेने पर सीबीआई जांच को लेकर कोर्ट में याचिका डालेंगे भाजपा नेता

देहरादून। घोटालों की बात हो और आपदा प्रबंधन विभाग का जिक्र न हो ऐसा हो ही नही सकता है। आपदा प्रबंधन विभाग घोटालों की दौड में कई विभाग से बस कुछ ही कदम पीछे है।

वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र जुगरान ने मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव वित्त, सचिव वित्त सचिव आपदा प्रबंधन, अपर सचिव आपदा प्रबंधन और वित्त नियंत्रक को पत्र लिखकर बधाई दी है कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि राज्य सरकार उत्तराखण्ड में घटित होने वाली आपदाओं से वैज्ञानिक तरीकों से निपटने के लिए और आपदा प्रबंधन तन्त्र को मजबूत करने के दृष्टिगत दिनांक 28 नवम्बर 2023 से आपदा प्रबंधन का छठा विश्व सम्मलेन देहरादून में आयोजित करने जा रही है।

जुगरान ने पत्र में यह भी लिखा है कि लेकिन दूसरी तरफ खेद का विषय है कि आपदा प्रबंधन विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारी पूरे आपदा प्रबंधन विभाग को दीमक की तरह खोखला कर चुके हैं, राज्य और जनता के धन की लूट करके अब तक 100 करोड रुपय से भी ज्यादा के घोटाले और गबन करके उत्तराखण्ड राज्य और राज्य सरकार की छवि को धूमिल कर चुके हैं।

जुगरान इन सभी घोटालों की साक्ष्य सहित दो दर्जन से भी ज्यादा बार लिखित शिकायत कर चुके हैं लेकिन वर्तमान समय तक आपदा प्रबंधन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जो कि स्वयं मुख्य सचिव है, सचिव आपदा प्रबंधन विभाग और अपर मुख्य सचिव व सचिव वित्त विभाग ने आरोपी भ्रष्ट अधिकारियों पर कोई भी विधिक कार्यवाही नहीं की है और इन घोटालों और घोटाले करने वाले अधिकारियों पर उदासीन और नजरअंदाज करने वाला रवैया अपनाया है और उन्हें सरक्षण प्रदान किया है।

आरोप है कि आपदा प्रबंधन विभाग और वित्त विभाग विधिक कार्यवाही और जाँच के नाम पर केवल लीपापोती कर रहे हैं, आरोपी अधिकारियों को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं और घोटालों को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। जाँच समिति Special Audit कराने और Vigilance या SIT से सभी घोटालों की जाँच कराने की संस्तुति कर चुकी है लेकिन आपदा प्रबंधन विभाग जाँच समिति की रिपोर्ट पर कार्यवाही नहीं कर रहा हैं और रिपोर्ट को दबाने का प्रयास कर रहे हैं।

जुगरान ने आरोप लगाया है कि यदि आपदा प्रबंधन विभाग का वित्तीय वर्ष 2006 से वर्ष 2020 तक के प्रत्येक वर्ष के आय व्यय व वित्तीय खर्चों की महालेखाकार उत्तराखण्ड से Special Audit जाँच करायी जायेगी तो घोटाला 100 करोड रुपय से भी बहुत ज्यादा का निकलेगा। इसीलिये आपदा प्रबंधन विभाग और शासन द्वारा महालेखाकार उत्तराखण्ड से Special Audit जाँच नहीं करायी जा रही है।

 

घोटाले जिनकी लिखित शिकायत और साक्ष्य आपदा विभाग, वित्त विभाग और शासन को जुगरान के द्वारा उपलब्ध कराये गये हैं-
1- आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र में गबन की गयी करोड़ों रुपय की धनराशी के सटीक आंकड़े प्राप्त करने के लिये गठित की गयी जाँच समिति Special Audit करने व SIT या विजिलेंस जाँच की संस्तुति कर चुकी है लेकिन जाँच समिति की रिपोर्ट को दबा दिया गया है।

2- आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र के अधिशासी निदेशक श्री पीयूष रौतेला और वित्त अधिकारी श्री के०एन० पाण्डे के द्वारा अवैध ग्रैचुटी के लिये व कार्यालय व्यय के नाम पर 1.5 करोड से अधिक की धनराशी का अनधिकृत आहरण और फर्जी बिलों से समायोजन करके गबन किया गया है।

3- आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र के कई अधिकारियों और कार्मिकों द्वारा ली गयी लाखों रुपय की एडवांस धनराशी, फर्जी बिलों से उक्त धनराशी का समायोजन, मैसन ट्रेनिंग घोटाला, अनुमन्यता से अधिक ग्रेड पे और वेतनमान देकर किया गया वेतन घोटाला जिसमें 01 करोड 35 लाख रुपय से अधिक की रिकवरी होनी है, प्रत्येक वर्ष बिना निविदा के खोज बचाव उपकरणों की खरीद, बिना निविदा के निजी कंपनी के वाहनों की ली गयी सेवा व उन्हें करोड़ों रुपय का भुगतान, तथा कार्यालय उपकरणों की खरीद में करोड़ों रुपय का गबन किया गया है।

4- वर्ष 2015 में कैलाश खेर को केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्यों की प्रशंसा के लिये 12 एपिसोड बनाने हेतु 14 करोड का भुगतान किया लेकिन आज तक उन एपिसोड का कोई अता पता नहीं है और ना ही इनका कहीं टेलीकास्ट किया गया हैं।

5- DHI water and Environment (S) Pvt. Ltd. नाम की कंसल्टेंसी को Disaster Risk Assessment (DRA) डाटा के निर्माण के लिये 27 करोड 27 लाख का भुगतान और River Morphology डाटा के निर्माण के लिये 15 करोड 86 लाख का भुगतान किया गया है और बदले में इनके द्वारा जो डाटा दिया गया वह एकदम अनुपयोगी और गलत है, इसकी जाँच नहीं करायी जा रही है।

6- Asian Institute of Technology नामक कंसल्टेंसी को 05 करोड रूपए में DSS का कार्य दिया गया, इस डाटा का आजतक कहीं कोई उपयोग नहीं किया गया है, डाटा सही है या गलत है इसकी जाँच नहीं करायी जा रही है।

जुगरान ने पत्र में स्पष्ट किया है कि उनके द्वारा की गयी घोटाले की शिकायतों और भ्रष्ट अधिकारियों पर तत्काल विधिक कार्यवाही ना होने की स्थिति में वे इन सभी घोटालों की संयुक्त रूप से CBI जाँच कराये जाने के लिये मा० उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे। 100 करोड रुपय से अधिक के घोटालों की मा० उच्च न्यायालय में CBI जाँच कराये जाने के लिये यदि याचिका दायर होती है तो आपदा प्रबंधन विभाग का भी वही हश्र होना तय है जो समाज कल्याण विभाग और उद्यान विभाग का हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!