साढ़े तीन साल से चल है षडयंत्र,लेकिन जीरो टायरलेन्स के रास्ते से नहीं कर सकता कोई अलग – सीएम
देहरादून। सुप्रिम कोर्ट के द्धारा हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाएं जाने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पहली बार बयान आया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि साढ़े तीन सालों में तमाम तरह के षडयंत्र हुए है। तमाम माफिया तत्व, भ्रष्टचारी तत्व है वो एक्कठा होकर हमला करने का प्रयास कर रहे है। लेकिन जिस नीति पर वह पहले दिन थे उसी नीति पर आज वह है, और सरकार के 5 साल पूरे होने पर भी उसी नीति पर वह कायम रहेंगे। हमे कोई हमारे रास्ते से अलग नहीं कर सकता है। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से सवाल पूछा है कि हरीश रावत जी जब आपका स्टिंग हुआ था तब आपने उस स्टिंग बाज कहा था ब्लैकमेलर था,आज उससे आपकी दोस्ती हो गई है तो उसका भी तो रहस्य खोलो वरना जनता उस रहस्य को खोल देगी।
साढ़े तीन साल रहे है बेदाग
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भले ही इन दिनों विपक्षी दल सवाल उठा रहे है। लेकिन प्रदेश की जनता भी ये भली भांती जानती है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साढ़े तीन साल का कार्यकाल बेदाम छवि का रहा है। साढ़े तीन साल में त्रिवेंद्र सरकार पर एक भी आरोप भ्रष्टाचार का नहीं लगा है। जो ये बात साबित करता है कि वास्तव में मुख्यमंत्री की इमानदार छवि साढ़े तीन साल में रही है। ये बात अलग है जिस मामले को लेकर उन पर सवाल उठाएं जा रहे है वह उनके मुख्यमंत्री बनने से पहले का है,लेकिन मुख्यमंत्री रहते हुए उत्तराखंड में किस तरह माफियों को सरकार के चुंगल से दूर रहना चाहिए ये उदाहरण भी मुख्यमंत्री से सेट कर दिया है।