नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की पोस्ट खड़े किए सवाल,संविधान की धज्जियां उड़ाने का आरोप

देहरादून। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कैबिनेट मंत्री  धन सिंह रावत के द्वारा शेयर की एक गई पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। यशपाल आर्य ने बयान जारी करते हुए कहा है कि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है की भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी.एल.संतोष और अन्य पदाधिकारीगण जिनमें भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी , सह प्रभारी आदि महानुभावों हैं ,ने माननीय मुख्यमंत्री जी सहित उत्तराखंड के मंत्री परिषद के साथ भाजपा कार्यालय में मंत्री परिषद की बैठक में भाग लिया।

इन सभी महानुभावों ने उत्तराखंड राज्य में मंत्री के रूप में शपथ नही ली है, इसलिये मंत्रिपरिषद का हिस्सा नही हैं । फिर भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मंत्री परिषद की बैठक कैसे हो सकती है। मंत्री भारत के संविधान के आर्टिकल 163 और 164 में राज्य सरकारों के मंत्रिपरिषद के संबंध में स्पष्ठ रूप से लिखा है या आजकल “जो भाजपा करे वही संबिधान है ” वाला समय आ गया है। आप सभी ने भारत के संबिधान में वर्णित पद और गोपनीयता की सपथ ली है , उसका मान रख लीजिए। मुख्यमंत्री सहित आप सभी मंत्रीगण सामुदायिक उत्तरदायित्व के सिद्धांत से बंधे हैं । आप सभी के लिए व्यक्तिगत रूप से कोई भी आदरणीय या पूज्यनीय हो सकता है परंतु आप खुले आम घोषणा के साथ आप लोग संबिधान की धज्जियां नही उड़ा सकते। मेरा मानना है कि , मंत्री जी के इस रहस्योद्घाटन से उत्तराखंड में संबैधानिक संकट वाली स्थिति आ गयी है। माननीय मुख्यमंत्री  और मंत्रिपरिषद स्थिति को स्पष्ठ करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!