उत्तराखंड आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, राजधानी की 6 शराब की दुकानें सील
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है। देहरादून में विदेशी शराब के ठेके सील किए गए हैं। यह कार्यवाही आबकारी विभाग द्वारा की गई है। अब जरा यह भी जान लीजिए कि आखिर देहरादून में यह कार्रवाई क्यों की गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कुल मिलाकर 6 शराब के ठेके स्पीकर दिए गए हैं। यह ठेके राजपुर रोड, बिंदाल चौक, कारगी चौक, रायपुर, सर्वे चौक और जाखन में सील किए गए हैं। आरोप है कि इस फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत से ही इन ठेकों ने राजस्व समय पर चुकाया नहीं । कई महीने का करोड़ों का राजस्व बकाया होने पर आबकारी विभाग द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई। खबर है कि राजस्व जमा न करने की वजह से कई और भी शराब के ठेकों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। अब तक जिन ठेकों पर कार्रवाई की गई है, उन सभी शराब ठेकों के संचालक फाइनेंसियल ईयर शुरू होने के समय से ही राजस्व नहीं चुका रहे थे। फिलहाल छह शराब के ठेके सील किए गए हैं और आगे देखना है कितना ठेकों पर कार्रवाई होती है।
घाटे में चल रहे आबकारी विभाग की 6 और दुकाने आज कैंसिल हुई राजधानी देहरादून की 6 दुकानों से प्रतिभूति व मासिक अधिभार जमाना होने के चलते जिलाधिकारी ने सभी 6 दुकानों का कैंसिलेशन आदेश जारी किया जिसके बाद दुकानों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है इससे पहले उधम सिंह नगर में 15 दुकानों को कैंसिल किया गया था जिसमें 9 दुकाने पुनः खुलवा दी गई थी जबकि 6 दुकाने अब तक आबकारी विभाग के अधिकारी नहीं खुलवा सके देहरादून में अधिकारियों के सामने एक बार फिर दुकानों का संचालन बड़ी चुनौती बनता दिखाई दे रहा है करोड़ों रुपए की बकाया देनदारी ठेकेदारों पर होने के चलते आबकारी विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।