दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के चुनौती को मदन कौशिक ने किया स्वीकार,कहा 5 नहीं सैकड़ों विकास कार्यों का देंगे हिसाब
देहरादून । दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर कई हमले भी बोले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जहां उन्होंने खुली चुनौती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पांच विकास कार्यों को लेकर उनसे डिबेट तो बहुत बड़ी बात होगी और पहले भी उन्होंने मुख्यमंत्री को उनके कामों को लेकर डिबेट करने की चुनौती दी थी । जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार नहीं किया, लेकिन शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा है कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री को डिबेट करने की चुनौती को स्वीकार करते है, और वह प्रदेश सरकार के 5 कार्यों को लेकर नहीं बल्कि सैकड़ों विकास कार्यों को लेकर मनीष सिसोदिया के साथ डिबेट करने के लिए तैयार हैं मदन कौशिक का कहना है कि उत्तराखंड की सरकार प्रदेश में विकास के नए आयाम छू रही है। जबकि दिल्ली सरकार दिल्ली में बेरोजगारी और कोविड महामारी को नियंत्रण नहीं पकड़ पा रही है ऐसे में दिल्ली आम आदमी पार्टी से संभाला नहीं जा रहा है और वह दूसरे राज्यों की सरकारों पर सवाल उठा रहे। जबकि वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि वह त्रिवेंद्र सरकार के 5 कामों को लेकर नहीं बल्कि सैकड़ों काम हो को लेकर मनीष सिसोदिया के साथ डिबेट करने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोविड-19 है और उनको दिए गए चैलेंज को शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने स्वीकार किया है।