शिक्षा मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट की गणतंत्र दिवस पर हुई सराहना,राज्यपाल ने शिक्षा विभाग को अवार्ड देकर किया सम्मानित
देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के ड्रीम प्रोजेक्ट अटल उत्कृष्ट विद्यालय की सराहना 26 जनवरी को राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में वह मुख्य कार्यक्रम में भी हुई । जी हां गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में जब प्रदेश के तमाम विभागों की झांकियां निकाली गई । तो उनमें शिक्षा विभाग के द्वारा निकाली गई अटल उत्कृष्ट विद्यालय की झांकी ने सबको आकर्षित कर दिया । जी हां यूं तो हर कोई अटल उत्कृष्ट विद्यालय के कांसेप्ट की सराहना कर रहा है। लेकिन जिस तरीके से 26 जनवरी के मुख्य कार्यक्रम में झांकी के रूप में अटल उत्कृष्ट विद्यालय के कांसेप्ट को सराहा गया है, उससे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के ड्रीम प्रोजेक्ट को भी चार चांद लग गए हैं। यूं तो यह झांकी एकमात्र अटल उत्कृष्ट विद्यालय का नमूना भर था, लेकिन जो कांसेप्ट अटल उत्कृष्ट विद्यालय को लेकर दिया गया और चुना गया है उस पर यदि काम किया गया तो निश्चित रूप से उत्तराखंड के दुर्गम जनपदों में भी वह दिन दूर नहीं जब छात्रों को हर ब्लॉक में पढ़ने के लिए बेहतर स्कूल मिलेंगे साथ ही पढ़ाई की वजह से जो पलायन होता है वह भी रुक जाएगा। शिक्षा विभाग के द्वारा निकाली गई झांकी 26 जनवरी के कार्यक्रम में तीसरे स्थान पर रही। जिसके लिए शिक्षा विभाग को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के हाथों अवार्ड भी दिया गया। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी अवार्ड मिलने और सभी के द्वारा अटल उत्कृष्ट विद्यालय की झांकी की सराहना किए जाने से गदगद है। इससे निश्चित रूप से शिक्षा विभाग के अधिकारियों का मनोबल भी बढ़ा है कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय खुलने से शिक्षा विभाग की जो छवि धूमिल हुई है वह वापस लौट सकती है। शिक्षा विभाग के अधिकारी इस कांसेप्ट के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का भी आभार व्यक्त करते हुए 26 जनवरी के अवसर पर करते नजर आए। एससीईआरटी के निदेशक सीमा जौनसारी का कहना है कि यह शिक्षा विभाग में एक अच्छी पहल की शुरुआत हुई है कि छात्रों को दुर्गम क्षेत्रों में भी इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई करने को मिलेगी साथ ही तमाम सुविधाएं मिलेंगी जिससे छात्रों को आगे बढ़ने के नया आया मिल सकेंगे इसके लिए वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का आभार व्यक्त करते है।