फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभियर्थियों के लिए अच्छी खबर,जल्द लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित होने की जगी आस
देहरादून। उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है,जी हां फॉरेस्ट गार्ड लिखित परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करने के बाद एसआईटी जांच में जिन 10 नकलचीओं की पहचान नहीं हो पाई थी। उन 7 परीक्षा केंद्रों पर उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग के द्वारा आज लिखित परीक्षा आयोजित की गई। कुल 7 परीक्षा केंद्रों पर 2947 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए थे जिनमें से 2448 अभ्यर्थियों ने ही प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जबकि मात्र 1485 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया देहरादून के साथ परीक्षा केंद्रों पर ही यह परीक्षा आयोजित हुई थी। आपको बता दें कि 1218 फॉरेस्ट गार्ड की पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करने का मामला सामने आया था। एसआईटी जांच के बाद 57 लोगों के नकल करने की पुष्टि हुई थी जिसमें 47 नकलचियों को चिन्हित किया गया था,जिसमे सभी 47 नकलचियों को परीक्षा से बाहर कर दिया गया था। लेकिन जिन 10 परीक्षार्थियों को चिन्हित नहीं किया गया । उन परीक्षा केंद्रों पर फिर से आयोग ने लिखित भर्ती परीक्षा आयोजित की। जिसके बाद अब 15 से 20 दिनों के बाद आयोग लिखित परीक्षा का परिणाम तैयार कर देगा और उसके बाद फिजिकल अभ्यार्थियों को देना होगा। सेवा अधिनस्थ चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि आयोग अब जल्द से जल्द फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का लिखित परीक्षा परिणाम तैयार कर फिजिकल परीक्षा आयोजित करेगा ताकि जल्दी से जल्दी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को संपन्न कराया जाए और वन विभाग को 1218 चयनित अभ्यर्थी दिए जाएं।