उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत ग्राम पंचायत सचिवालय की तस्वीरों ने बटोरी चर्चा,कैसे महिला प्रधान ने बदली खण्डर भवन की सूरत पढ़िए पूरी खबर

देहरादून । उत्तराखंड में जब से आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड की बदहाल स्कूलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है उसके बाद उत्तराखंड में बदहाल स्कूलों बना उत्तराखंड के चमचमाते हुए स्कूलों की तस्वीरें खूब शेयर हो रही हैं। लेकिन इन सबके बीच उत्तराखंड के ऐसे पंचायत घर की तस्वीर अब सुर्ख़ियों में है । जिसे देख कर अब सभी यही आस कर रहे हैं कि खास उनके गांव का पंचायत घर भी इसी तरीके से चमचमआता हुआ वह नजर आए। जिससे विकास की बयार ग्राम स्तर पर साफ तौर से बहती हुई नजर आए। क्योंकि एक कहावत है कि आसन शुद्ध तो मंत्र शुद्ध, यानी पंचायत भवनों की स्थिति यदि अगर चमचमाती हुई नजर आएगी तो ग्राम सभा स्तर पर विकास भी साफ तौर से नजर आएगा और पूरी ग्राम सभा विकास के कार्यों को बयां भी करेगी। लेकिन पहले हम आपको बताते हैं कि आखिर जिस तस्वीर का जिक्र हम कर रहे हैं वह कहां की है और कैसे उसमें 15 सालों के बाद बड़ा बदलाव आया है।

जी हां यम्केश्वर विकासखंड की ग्राम जूलेडी के युवा ग्राम प्रधान पुष्पा देवी के द्वारा अपने ग्राम पंचायत भवन को इस तरीके से चमचमाया गया गया है कि हर किसी के लिए पंचायत घर एक आकर्षण का केंद्र बन गया है। 15 सालों से झुलेडी ग्राम सभा का पंचायत घर खंडहर स्थिति में था जो विकास की नाकामी अभी और पूर्व में चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों की नाकामी को भी बयां कर रहा था।

लेकिन युवा प्रधान पुष्पा देवी ने उस खंडहर पंचायत भवन की तस्वीर ही नहीं बदल दी बल्कि यह भी संदेश दे दिया अगर इरादों में मजबूती हो तो हालातों को विकास के आड़े नहीं आने दिया जाता है। साथ ही पुष्पा देवी के इस नजरिए से एक चीज यह भी साफ होती है कि यदि ग्रामसभा स्तर पर पढ़े लिखे युवा और विकास की सोच बुलंदियों तक पहुंचाने वाले प्रतिनिधि आते हैं तो गांवों का विकास पंचायतों के माध्यम से सशक्त ही नहीं बल्कि पूरी ऊंचाइयों को छू सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!