गृह परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर,परीक्षाओं को कराने को लेकर बोर्ड ने किया ऐलान

देहरादून । सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के 9वीं और 11वीं के छात्रों को वार्षिक परीक्षाएं देने स्कूल आना होगा। सीबीएसई ने बोर्ड से संबद्ध स्कूलों को परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से करवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर इंतजाम करने के भी सख्त निर्देश जारी किए हैं। सीबीएसई बोर्ड की ओर से शुक्रवार को जारी नोटिफिकेशन में स्कूलों में नया सत्र एक अप्रैल से शुरू करने का भी सुझाव दिया गया है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि बड़ी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के जरिये यह पता लगाने में आसानी होगी कि कोविड-19 के चलते छात्रों को पढ़ाई में कितना नुकसान हुआ है। जिसे दूर करने के लिए नए सत्र में प्रभावी कदम उठाए जा सकते हैं। नुकसान की भरपाई के लिए ब्रिज कोर्स का सहारा भी लिया जा सकता है।
सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि नोटिफिकेशन में छात्रों को स्कूल बुलाकर पढ़ाई करवाने पर जोर देते हुए कहा गया है कि छात्रों को फेस-टू-फेस कक्षाओं के लिए तैयार किया जाना चाहिए। जिससे उन्हें प्रयोगात्मक एवं लिखित परीक्षाओं की तैयारी में सीधी मदद मिल सके। साथ ही ऑनलाइन कक्षाओं के कारण पढ़ाई में आए गैप को कम करने के लिए विशेष प्रयास करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि नौवीं एवं 11वीं के छात्रों को आपात स्थिति में ही ऑनलाइन परीक्षाओं का विकल्प दिया जाएगा। वही बात अगर उत्तराखंड शिक्षा विभाग की करें तो शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में गृह परीक्षाओं को कराने को लेकर कमेटी का गठन किया है जिसकी रिपोर्ट के आधार पर ही शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में गृह परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला लेगा ऐसे में देखना ही होगा कि जो सीबीएसई बोर्ड ने नवमी और ग्यारहवीं की परीक्षाओं को कराने का ऐलान कर दिया है तो क्या उत्तराखंड सरकार भी सरकारी स्कूलों में गृह परीक्षाओं को कराने को लेकर निर्णय लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!