Friday, November 22, 2024
उत्तराखंड से बड़ी खबर

कला विषय के लिए एलटी भर्ती में बीएड की अनिवार्यता खत्म करने के फैसले की सरहाना,डीएवी कॉलेज के प्रोफेसर ने सीएम का जताया आभार

देहरादून। एलटी भर्ती परीक्षा में कला विषय के छात्रों को त्रिवेंद्र सरकार के द्वारा बड़ी राहत दी गई है। जिसके तहत कला विषय के लिए अब B.Ed की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है । मुख्यमंत्री के निर्देश पर शिक्षा विभाग के द्वारा नियम को बदल दिया गया । जिसके तहत चित्रकला विषय से बीए पास करने वाले छात्रों को सीधे शिक्षक बनने का मौका मिल जाएगा। सरकार के इस फैसले को लेकर डीएवी कॉलेज के चित्रकला के प्रोफेसर हरि ओम शर्मा का कहना है कि सरकार के इस फैसले से कई हजार अभ्यर्थियों को सीधे तौर से फायदा होगा और वैसे भी कला विषय प्रयोगात्मक विषय है इसलिए B.Ed की अनिवार्यता इसमें नहीं होनी चाहिए। साथ ही जो अभियार्थी अब एलटी भर्ती के लिए कला विषय के आवेदन करेंगे उनसे वह कहना चाहते है,कि बेषक अब नए अभियर्थियों को कम समय भर्ती की तैयारी को मिलेगा लेकिन वह अभियर्थियों से कहना चाहते है,कि इसमें घबराने की जरूरत नही है,दो महीने का समय भी कला विषय की पेपर की तैयारी के लिए पर्याप्त है। इसलिए सभी अभियार्थी मेहनत और लगन से तैयारी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!