उत्तराखंड में नहीं थम रहा है कोरोना का कहर,प्रदेश में आज आए 2630 नए मामले सामने,देहरादून का हाल हो रहा है बेहाल
देहरादून। उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ,
उत्तराखंड में भी अब कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से प्रभावी हो गई है,
राज्य में आज 2 हजार 630 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि,
राज्य में आज 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई मौत,
राज्य में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची एक लाख 24 हजार के पार
राज्य में अब तक 1 लाख 24 हजार 033 कोरोना संक्रमित मरीजों की हो चुकी है पुष्टि,
राज्य में अब तक 1868 संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत,
राज्य में आज 708 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए,
राज्य में अब तक 1 लाख 2 हजार 367 संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ,
राज्य में 82 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ,
राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 17 हजार 293 एक्टिव केस
देहरादून में सर्वाधिक 1281 और हरिद्वार में हुई 572 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि,
नैनीताल में 186, उधमसिंह नगर में 161 और पौड़ी में हुई 133 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि,
टिहरी में 129, चमोली में 61, उत्तरकाशी में 25, अल्मोड़ा में 20, रुद्रप्रयाग में 18 और पिथौरागढ़ में हुई 14 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि,
बागेश्वर और चंपावत में हुई 15-15 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि,